menu-icon
India Daily

बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स, तीन बार हुआ दिवालिया, आज शाहरुख खान को भी छोड़ा पीछे

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, रॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 13,314 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें बॉलीवुड का सबसे धनी शख्स बनाती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 success story of Bollywoods richest man, producer Ronnie Screwvala
Courtesy: x

Ronnie Screwvala: बॉलीवुड में असंख्य कहानियां असफलताओं और अधूरे सपनों की हैं, लेकिन कुछ लोग बाधाओं को पार कर चमकते हैं. शाहरुख खान इसका बड़ा उदाहरण हैं, जो बॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लेकिन उनसे भी ऊपर हैं रॉनी स्क्रूवाला, जो न अभिनेता हैं, न गायक, बल्कि एक निर्माता हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, उनकी संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 13,314 करोड़ रुपये) है, जो उन्हें बॉलीवुड का सबसे धनी शख्स बनाती है.

टूथब्रश से यूटीवी तक का सफर

रॉनी ने टूथब्रश बनाने से करियर शुरू किया और फिर यूटीवी की स्थापना की. इस प्रोडक्शन हाउस ने 'स्वदेस', 'लक्ष्य', 'रंग दे बसंती', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्में दीं. डिज्नी को 1.4 बिलियन डॉलर में यूटीवी बेचने के बाद, उन्होंने RSVP मूवीज शुरू की, जिसने 'लव पर स्क्वायर फुट' और 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्में बनाईं.

संघर्ष से लेकर सफलता तक का सफर

CareerSh** Advice' में रॉनी ने बताया, "मैंने एक विज्ञापन एजेंसी में कॉपीराइटर के रूप में शुरू किया. एक महीने में मुझे लगा, मैं अपने बॉस से बेहतर हूं. मैं दूसरों के विजन के लिए काम नहीं करना चाहता था." बेसमेंट में शुरू हुई उनकी कंपनी तीन बार दिवालिया हुई, लेकिन कर्मचारियों के भरोसे ने उन्हें आगे बढ़ाया.

बॉलीवुड के धनकुबेर

रॉनी के बाद शाहरुख (12,500 करोड़), जूही चावला (7,790 करोड़), हृतिक रोशन (2,160 करोड़) और करण जौहर (1,880 करोड़) सूची में हैं. रॉनी की कहानी साहस और स्वप्नों की जीत है.