menu-icon
India Daily

Amaran OTT release: साई पल्लवी के फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार! फिल्म 'अमरन' की रिलीज डेट बढ़ी

तमिल सिनेमा के दर्शकों के लिए साल 2024 एक शानदार साल साबित हो रहा है, खासकर फिल्म 'अमरन' की सफलता की बात करें तो, शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
AMRAN OTT
Courtesy: X

तमिल सिनेमा के दर्शकों के लिए साल 2024 एक शानदार साल साबित हो रहा है, खासकर फिल्म 'अमरन' की सफलता की बात करें तो, शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी अभिनीत इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है. कमल हासन द्वारा निर्मित, यह फिल्म चार सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचाए हुए है और अन्य बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए लगातार अपनी धाक जमाए हुए है.

अमरन असल में भारतीय सेना के मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है, जिन्हें अशोक चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में उनकी वीरता और बलिदान को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है, जिसे दर्शक और आलोचक दोनों ने समान रूप से सराहा है. फिल्म की कहानी, निर्देशन, और अभिनय ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है.

फिल्म की सफलता की वजह

अमरन की सफलता के कई कारण हैं. सबसे पहले तो, फिल्म का विषय बेहद प्रेरणादायक है. मेजर मुकुंद वरदराजन का जीवन एक आदर्श सैनिक की कहानी है, जो अपने देश की सेवा में शहीद हो जाता है. फिल्म के निर्माता कमल हासन ने इस कहानी को इतनी बारीकी से पर्दे पर उतारा है कि यह न केवल भारतीय सेना के जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गई है, बल्कि यह सामान्य दर्शकों के लिए भी एक दिल को छूने वाली फिल्म बन गई है.

इसके अलावा, शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की जोड़ी ने अपने अभिनय से फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है. शिवकार्तिकेयन ने जहां मेजर मुकुंद का किरदार निभाया, वहीं साई पल्लवी ने फिल्म में उनके साथी की भूमिका अदा की, जो कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाती है. दोनों कलाकारों की बेहतरीन केमिस्ट्री और अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया.