menu-icon
India Daily

'सीता मां का हरण हुआ है तो लंका जली है' Singham Again के ट्रेलर ने रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा

Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी की डायरेक्टेड सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक्शन डायरेक्टर की मोस्ट अवेटेड सिंघम अगेन का ट्रेलर फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करने के लिए काफी है. यह फिल्म रामायण से प्रेरित एक रोमांचक कहानी का वादा करती है. यह फिल्म अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर सहित कई दमदार कलाकारों की टोली से सजी एक शानदार फिल्म होने वाली है. सिंघम अगेन 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.

auth-image
Babli Rautela
Singham Again Trailer
Courtesy: Social Media

Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी अपनी एक्शन से भरपूर दुनिया के साथ वापस आ गए हैं. एक्शन डायरेक्टर की मोस्ट अवेटेड सिंघम अगेन का ट्रेलर अभी-अभी रिलीज़ हुआ है, और यह रामायण से प्रेरित एक रोमांचक कहानी का वादा करता है. अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर सहित कई दमदार कलाकारों की टोली से सजी एक शानदार फिल्म होने वाली है. सिंघम अगेन 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.

सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज

सिंघम अगेन के ट्रेलर में, सारी बातचीत फिल्म की महाकाव्य रामायण से प्रेरित कथा हैं. अजय राम की कथा पर विचार करते हैं, इस बात पर जोर देते हैं कि अपने परिवार को बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति कितनी दूर तक जा सकता है और अपने स्वयं के मिशन के साथ समानताएं खींचता है. ट्रेलर में अजय देवगन को यह कहते सुना जा सकता है कि सीता को बचाने के लिए 3,000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले राम की तरह, उन्हें भी अवनी (करीना) की रक्षा करने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

ट्रेलर बलिदान और वीरता को दिखाता है, जिसमें कहा गया है कि अगर रावण (अर्जुन) जैसा चरित्र मौजूद है, तो विनाश होगा.  वीडियो में दुर्जेय लेडी सिंघम (दीपिका) का भी परिचय दिया गया है, जो अजय देवगन और दुसरे कलाकारों के साथ अपनी ताकत और दृढ़ संकल्प दिखाती है.

ट्रेलर में रणवीर, जैकी श्रॉफ, टाइगर और सूर्यवंशी अक्षय के शक्तिशाली किरदार भी दिखाया गया है, जो एक्शन फिल्म के लिए फैंस के उत्साह को दोगुना करने वाले हैं.

सिंघम अगेन के बारे में

रोहित शेट्टी की डायरेक्टेड, यह सिंघम फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है. फ्रैंचाइज की शुरुआत 2011 में सिंघम से हुई थी, उसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई. दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. यह फ़िल्म शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. इसके साथ ही बता दें की यह बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से टकराएगी.