नई दिल्ली: कमल हासन की बेटी और साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. उनके चर्चा में रहने का कारण उनका अभी हाल का पोस्ट है जो कि काफी वायरल हो रहा है. श्रुति हासन ने अपने मुंबई वाले घर में दिवाली पार्टी रखी थी जहां उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड भी दिखाई दिए. इस पार्टी में श्रुति के दोस्त और परिवार वाले भी शामिल हुए. हालांकि, इन सबसे हटके श्रुति हासन ने एक तस्वीर साझा की जिस पर हर किसी की नजर हैं.
श्रुति हासन ने कुछ फोटो शेयर किया है जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका दिखाई दे रहे है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आपको हमारी तरफ से हैप्पी दिवाली. आपको और आपके परिवार को हमेशा प्यार भरी रोशनी और खुशियां मिलती रहें.' इस फोटो में एक ऐसी फोटो भी है जिसमें श्रुति शांतनु को किस करती दिख रही हैं. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.
फोटो में दोनों को देख हर कोई प्यार लुटा रहा है. यूजर्स हैप्पी दिवाली विश कर रहे हैं. इस दौरान श्रुति हासन येलो कलर की साड़ी में दिखाई दी. वहीं शांतनु व्हाइट धोती में दिख रहे हैं. अगर इनकी लव स्टोरी की बात करें तो साल 2018 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. श्रुति ने जब शांतनु को देखा था तब वह उस वक्त से उनके प्यार में पड़ गई थी और उन्होंने ही शांतनु को प्रपोज किया. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं.
श्रुति हासन ने 'वीरा सिम्हा रेड्डी' और 'वाल्टेयर वीरय्या' जैसी तेलुगु फिल्मों में काम कर लोगों का प्यार पाया है. वो प्रशांत नील की मोस्ट अवेटेड मूवी 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' में दिखाई दी थीं.