पॉपुलर क्राइम और जासूसी शो CID पूरे 6 साल बाद एक नए अध्याय के साथ एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इस मौके पर शो के प्रमुख कलाकार दया उर्फ दयानंद शेट्टी ने सीआईडी के पुराने एडिशन की शूटिंग के दिनों को याद किया.
हम सभी CID के मजदूर थे
कोई वैनिटी नहीं होती थी
उन्होंने यह भी कहा कि सीआईडी के सेट पर कलाकारों के लिए अलग वैनिटी वैन नहीं होती थी. इसके बजाय 7-8 लोग एक ही मेकअप रूम में तैयार होते थे. "अगर हमें अलग कमरे मिलते भी, तो हम उन्हें खोलकर एक बड़ा साझा स्पेस बनाते थे, जहां हम एक साथ खाना खाते और आराम करते थे. कोई भेदभाव नहीं था न तो किसी को बड़ा माना जाता था और न ही किसी को छोटा. यह एक सेना के सेटअप की तरह था, हर कोई अपना काम करता था और कोई भी अपने आपको बड़ा या छोटा नहीं महसूस करता था.''
शूटिंग के लिए गंदे नाले, मैनहोल में कूद जाते थे
दया ने बताया कि एक्टर कभी भी किसी भी सीन को शूट करने के लिए मना नहीं करते थे. "हमने कभी भी डायरेक्टर से नहीं कहा कि हम इसमें कूद नहीं सकते क्योंकि यह गंदा है. हम गंदे पानी में, सीवरों में कूदते थे. शूटिंग वास्तव में सैन्य स्तर पर होती थी."
एक बार फिर वापसी को तैयार दया, एसपी प्रद्युम्न और अभिजीत की जोड़ी
सीआईडी का पहला संस्करण काफी पॉपुलर रहा. यह शो लगातार 20 सालों तक ऑन एयर रहा. शो के पॉपुलर चेहरे एसीपी प्रद्युम्न, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत की तिकड़ी के साथ CID जल्द ही फिर से टेलीकास्ट होने को तैयार है.