menu-icon
India Daily

'शूटिंग के लिए गंदे नाले में भी घुस जाते थे, कोई वैनिटी नहीं थी...', CID के दया ने किया पुराने दिनों को याद

सीआईडी का पहला संस्करण काफी पॉपुलर रहा. यह शो लगातार 20 सालों तक ऑन एयर रहा. शो के पॉपुलर चेहरे एसीपी प्रद्युम्न, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत की तिकड़ी के साथ CID जल्द ही फिर से टेलीकास्ट होने को तैयार है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CID

पॉपुलर क्राइम और जासूसी शो CID पूरे 6 साल बाद एक नए अध्याय के साथ एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इस मौके पर शो के प्रमुख कलाकार दया उर्फ दयानंद शेट्टी ने सीआईडी के पुराने एडिशन की शूटिंग के दिनों को याद किया.

हम सभी CID के मजदूर थे

एपी पॉडकास्ट पर बात करते हुए दया ने कहा कि सीआईडी के सेट पर हर दिन एक नया अनुभव होता था. उन्होंने बताया कि एक एपिसोड के लिए 15-17 अलग-अलग लोकेशनों पर शूटिंग की जाती थी. "हमारे लिए, एक्टिंग सिर्फ एक काम थी. किसी भी तरह का समझौता नहीं था और कोई भी स्टार नहीं था. हम सब सीआईडी के मजदूर थे."

कोई वैनिटी नहीं होती थी
उन्होंने यह भी कहा कि सीआईडी के सेट पर कलाकारों के लिए अलग वैनिटी वैन नहीं होती थी. इसके बजाय 7-8 लोग एक ही मेकअप रूम में तैयार होते थे. "अगर हमें अलग कमरे मिलते भी, तो हम उन्हें खोलकर एक बड़ा साझा स्पेस बनाते थे, जहां हम एक साथ खाना खाते और आराम करते थे. कोई भेदभाव नहीं था  न तो किसी को बड़ा माना जाता था और न ही किसी को छोटा. यह एक सेना के सेटअप की तरह था, हर कोई अपना काम करता था और कोई भी अपने आपको बड़ा या छोटा नहीं महसूस करता था.''

शूटिंग के लिए गंदे नाले, मैनहोल में कूद जाते थे
दया ने बताया कि एक्टर कभी भी किसी भी सीन को शूट करने के लिए मना नहीं करते थे. "हमने कभी भी डायरेक्टर से नहीं कहा कि हम इसमें कूद नहीं सकते क्योंकि यह गंदा है. हम गंदे पानी में, सीवरों में कूदते थे. शूटिंग वास्तव में सैन्य स्तर पर होती थी."

एक बार फिर वापसी को तैयार दया, एसपी प्रद्युम्न और अभिजीत की जोड़ी
सीआईडी का पहला संस्करण काफी पॉपुलर रहा. यह शो लगातार 20 सालों तक ऑन एयर रहा. शो के पॉपुलर चेहरे एसीपी प्रद्युम्न, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत की तिकड़ी के साथ CID जल्द ही फिर से टेलीकास्ट होने को तैयार है.