बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन हमेशा से उनके फैंस के लिए खास रहा है. एक्टर ने इस बार अपना 59वां जन्मदिन मनाया. इनके इस बर्थडे बैश में शाहरुख के परिवार के साथ-साथ इनके दोस्त और फैंस भी शामिल हुए. हाल ही में, उनके 59वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर ने एक भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया, जिसमें किंग खान अपने परिवार के साथ शामिल हुए.
अब शाहरुख ने अपने जन्मदिन के खत्म होते-होते अपने फैंस का धन्यवाद किया है. इन्होंने एक्स में पोस्ट के जरिए सभी फैंस को शुक्रिया कहा और लिखा- 'मैं उन सभी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस शाम को मेरे लिए खास बनाया.'
उन सभी दोस्तों और प्रियजनों का धन्यवाद, जिन्होंने मेरे जन्मदिन की celebrations में भाग लिया. आपके साथ बिताया हर एक पल मेरे लिए अनमोल है. आपने मेरी खुशी को दोगुना कर दिया, और आपकी उपस्थिति ने मेरे दिन को और भी खास बना दिया.
Thank you for coming over and making my evening special… my love to everyone who made it for my birthday. And for those who couldn’t, sending you all my love. pic.twitter.com/7r5YIG4HP0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2024
जो लोग इस खास मौके पर मेरे साथ नहीं आ सके, उनके लिए भी मेरा प्यार और आभार है. आपकी यादें और आपके संदेश हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. इस दिन ने मुझे यह एहसास कराया कि असली खुशी अपने प्रियजनों के साथ बिताए गए समय में होती है.
जन्मदिन केवल एक तारीख नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के साथ जश्न मनाने का अवसर है जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं. सभी को फिर से धन्यवाद, और उन सभी को मेरे तरफ से ढेर सारा प्यार.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. अभी हाल ही में किंग खान की फिल्म किंग आने वाली है जिसमें इनके साथ सुहाना खान भी है. यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.