बॉलीवुड में अक्सर एक्टर और एक्ट्रेस के नाम एक दूसरे संग जोड़े जाते हैं. हालांकि, इसमें से कुछ का सच में एक-दूसरे संग अफेयर चल रहा होता है तो वहीं कुछ का रिश्ता महज एक अफवाह होता है. इंडस्ट्री में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भले ही अपनी लाइफ में अब खुश हैं लेकिन एक समय था जब दोनों के अफेयर के चर्चे काफी दूर-दूर तक थे. इस पर शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है और करारा जवाब दिया है.
दरअसल शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा दोनों ने साथ में फिल्म 'डॉन' में काम किया था और दोनों की नजदिकियां इसी दौरान से बढ़ी थीं. इसके बाद दोनों को कई बार साथ में पार्टी करते हुए और इवेंट्स में शिरकत होते हुए देखा गया. यहीं से इनकी अफेयर की बातें शुरू हुईं. देखिए शाहरुख का पुराना वायरल इंटरव्यू-
खबरों की मानें तो शाहरुख और प्रियंका एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके बीच में गौरी खान को आना पड़ा था. गौरी खान ने अपनी शादी बचाने के लिए किंग खान को प्रियंका से दूर रहने की धमकी भी दी थी. वहीं जब शाहरुख से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की.
इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि, प्रिंयका मेरी अच्छी दोस्त हैं, और मेरे दिल के बेहद करीब हैं और हमेशा रहेगी. ये सब बातें जब मैं सुनता हूं तो काफी बुरा लगता है. मुझे लगता है कि मेरे साथ काम करने वाली एक लड़की को वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है जैसा मैं सभी औरतों को देता हूं..'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द अपनी बेटी के साथ किंग में दिखाई देने वाले हैं. पहली बार है जब शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ फिल्मों में दिखाई देंगे.