नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. फिल्म की अपार सफलता को देखकर मेकर्स ने अभी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखीं थी जहां कई जवान की सारी स्टार कास्ट दिखाई दी. इस दौरान शाहरुख खान और फिल्म जवान के विलेन और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी नजर आए. दोनों ने इस दौरान काफी मस्ती-मजाक किया. अब इस बीच दोनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों का ब्रोमांस नजर आ रहा हैं.
दरअसल, आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विजय सेतुपति से फिल्म की सफलता को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि चेन्नई से उनको इतना भरपूर प्यार मिलेगा. लोग उन्हें कॉल करके ये तक कह रहे थे कि उन्हें फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट नहीं मिल रही है और लोगों का इतना प्यार देखकर विजय सेतुपति काफी खुश थे. उन्होंने बताया कि चेन्नई में लोग एसआरके को इतना प्यार करता है. खैर ये सुनकर मुझे हैरानी नहीं हुई क्योंकि वो शाहरुख खान हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में हर कोई जानता है.
विजय ने आगे कहा कि इतना प्यार पाने के पीछे किंग खान का बर्ताव हैं जो कि वह अपने फैंस के साथ करते हैं. अगर कहीं शाहरुख खान लिखा है तो आप जाकर हग कर लीजिए ये भी बहुत है.लव यू सर.. इन सब को सुनकर किंग खान भी कहां पीछे रहने वाले हैं उन्होंने भी कहा आई लव यू मोर बैक सर. मुझे लगता हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं सर और हम दोनों शादी कर सकते हैं इस पर विजय ने रिप्लाई देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं सर.