Shah Rukh Khan Visited Lalbaugcha Raja: बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान इन दिनों जवान की सक्सेस सेलिब्रेट करने में काफी व्यस्त हैं. हालांकि, उनके सेलिब्रेशन का अंदाज जरा अलग है. दरअसल, एक्टर पहले गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए एंटीलिया पहुंचे थें, वहीं अब शाहरुख मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हुए हैं. बता दें कि शाहरुख वहां अकेले नहीं पहुंचे थे. उनके साथ छोटे बेटे अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थे, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | Shah Rukh Khan visits Lalbaugcha Raja in Mumbai to seek blessings from Lord Ganesh pic.twitter.com/NqIvMMi2uz
— ANI (@ANI) September 21, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान कड़ी सिक्योरिटी के बीच लालबाग के राजा के दरबार में गणपति के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने न सिर्फ बप्पा के पैर छुएकर आशीर्वाद लिया बल्कि दरबार में चढ़ावा भी चढ़ाया है. वहीं, शाहरुख ने अपने माथे पर तिलक भी लगवाया है. बाद में पंडित जी ने अबराम को भी तिलक लगाया.
Another clip of #ShahRukhKhan seeking blessings at #LalBaughchaRaja today with his son AbRam ❤️#GaneshChaturthi #Jawan pic.twitter.com/NWH5aov9bq
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 21, 2023
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के मेकर्स ने भेजा कॉपीराइट नोटिस, सीन्स लीक करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
बता दें कि इसके पहले शाहरुख खान, अंबानी के घर एंटीलिया में चल रहे गणेश उत्सव में पहुंचे थे. यहां उनके साथ गौरी खान, बेटे अबराम और बेटी सुहाना खान थीं. इसके अलावा शाहरुख की सास सविता छब्बर भी परिवार के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें- उस रात जा सकती थी विक्की कौशल की जान, इलाज की जगह पड़े थे 10 थप्पड़