share--v1

Shah Rukh Khan ने लगाई लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी, बेटे अबराम संग लिया बप्पा का आशीर्वाद

Shah Rukh Khan Visited Lalbaugcha Raja: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान गणेश चतुर्थी के खास मौके पर लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उनके छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ नजर आए.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 21 September 2023, 07:22 PM IST
फॉलो करें:

Shah Rukh Khan Visited Lalbaugcha Raja: बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान इन दिनों जवान की सक्सेस सेलिब्रेट करने में काफी व्यस्त हैं. हालांकि, उनके सेलिब्रेशन का अंदाज जरा अलग है. दरअसल, एक्टर पहले गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए एंटीलिया पहुंचे थें, वहीं अब शाहरुख मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हुए हैं. बता दें कि शाहरुख वहां अकेले नहीं पहुंचे थे. उनके साथ छोटे बेटे अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थे, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- इस दिन सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में फिल्म देख पाएंगे आप, 'जवान' से लेकर 'गदर 2' तक सभी फिल्म टिकट पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

 

शाहरुख के माथे पर तिलक

वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान कड़ी सिक्योरिटी के बीच लालबाग के राजा के दरबार में गणपति के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने न सिर्फ बप्पा के पैर छुएकर आशीर्वाद लिया बल्कि दरबार में चढ़ावा भी चढ़ाया है. वहीं, शाहरुख ने अपने माथे पर तिलक भी लगवाया है. बाद में पंडित जी ने अबराम को भी तिलक लगाया.

 

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के मेकर्स ने भेजा कॉपीराइट नोटिस, सीन्स लीक करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

अंबानी के घर पहुंचे थे शाहरुख

बता दें कि इसके पहले शाहरुख खान, अंबानी के घर एंटीलिया में चल रहे गणेश उत्सव में पहुंचे थे. यहां उनके साथ गौरी खान, बेटे अबराम और बेटी सुहाना खान थीं. इसके अलावा शाहरुख की सास सविता छब्बर भी परिवार के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंची थीं.  

यह भी पढ़ें- उस रात जा सकती थी विक्की कौशल की जान, इलाज की जगह पड़े थे 10 थप्पड़