Reel On Jawan Dialogue: शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म ने हाल ही में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आकड़ा पार किया है. सोशल मीडिया पर जवान की दीवानगी कुछ इस कदर छाई है कि कोई इसके गाने पर डांस वीडियो बना रहा है तो कोई डायलॉग पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में लगा है. वहीं, इसी बीच एक वीडियो तब वायरल होने लगा जब खुद किंग खान ने उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिट्वीट किया.
‘जवान’ के डायलॉग पर बना ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को बेल्ट से मारती नजर आ रही है. तभी पिता बेल्ट पकड़ लेते हैं और कहते हैं, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर...'. बस फिर क्या, कहानी में आता है ट्विस्ट और मां फिर बेटे और पिता दोनों को ही बेल्ट से खूब मारती है. एंड में बाप और बेटे, दोनों ही मुंह पर पट्टी बांधे नजर आते हैं.
Bete ko hath lagane se pehle, baap se baat kar 🤣😭 or Bano hero #JawanTsunami #JawanBlockBuster @iamsrk @RedChilliesEnt @Atlee_dir #Jawan 1 pic.twitter.com/AiYr0jnsRN
— Rony Sk (@iamronyk) September 22, 2023
यह भी पढ़ें- जानें कितना खास है महाराजा सुइट जिसमें ठहरे हैं राघव-परिणीति, एक दिन का किराया उड़ा देगा होश
शाहरुख खान की नजर जब इस फनी वीडियो पर पड़ी तो वो खुद को इसे रिट्वीट करने से रोक न सके. एक्टर ने इसे शेयर करते हुआ लिखा, 'हा हा हा.. ये बहुत फनी था. वीडियो बनाने के लिए थैंक्यू. लव यू'.
यह भी पढ़ें- फरहान ने Don 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को क्यों चुना?
इन दिनों शाहरुख 'जवान' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. वहीं बात करें उनके आने वाले फिल्मों की तो एक्टर जल्द ही 'डंकी' और 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आने वाले हैं. इन दोनों ही फिल्मों के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें- IND VS AUS: 5 विकेट लेकर SHAMI ने दोहराया 16 साल पुराना इतिहास, अजीत अगरकर को भी पछाड़ा