menu-icon
India Daily

20 साल बाद फिर लौटेगी 'वीर जारा'; सऊदी अरब, ओमान और कतर में पहली बार होगी स्क्रीनिंग

शाहरुख खान और प्रीति जिटा की सुपरहिट फिल्म 'वीर जारा' किसके दिल में नहीं है. एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने 20 साल कर लिए हैं. और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इसे सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
veer zaara
Courtesy: Pinteres

Veer Zaara 20th Anniversary: शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा की सुपरहिट फिल्म 'वीर जारा' एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं, और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इसे सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है.

खास बात यह है कि इस बार 'वीर जारा' सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब, ओमान और कतर जैसे देशों में भी पहली बार प्रदर्शित होगी.

'वीर ज़ारा' की वापसी का जश्न

'वीर जारा' 2004 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. यह सिर्फ एक प्रेम कहानी ही नहीं, बल्कि दो देशों के बीच की भावनाओं, संस्कृति और इंसानी रिश्तों की भी कहानी है. फिल्म का संगीत, संवाद और अभिनय सबने मिलकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. अब जब इसे 20 साल पूरे हो गए हैं, तो इसके प्रशंसकों को इसे फिर से थिएटर्स में देखने का मौका मिलेगा.

सऊदी अरब, ओमान और कतर में पहली स्क्रीनिंग

हाल के वर्षों में खाड़ी देशों में भारतीय फिल्मों के प्रति दर्शकों का रुझान बढ़ा है. इस अवसर को देखते हुए यश राज फिल्म्स ने सऊदी अरब, ओमान और कतर में 'वीर जारा' की स्क्रीनिंग का निर्णय लिया है. 600 स्क्रीन्स पर इसे पेश किया जाएगा. इन देशों में यह फिल्म पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी।.यहां के दर्शकों को भी इस क्लासिक प्रेम कहानी को देखने का मौका मिलेगा, जो बॉलीवुड की सबसे मशहूर और यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

'वीर जारा' में शाहरुख खान ने वीर प्रताप सिंह और प्रीति जिटा ने जारा हयात खान की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के दो प्रेमियों की है, जो समाज और सीमा के बंधनों से ऊपर उठकर प्यार के लिए संघर्ष करते हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी, किरण खेर, मनोज बाजपेयी, और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से उत्साहित हैं. कई लोगों के लिए 'वीर जारा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है. इस क्लासिक फिल्म के दोबारा थिएटर्स में आने से पुराने यादें ताजा होंगी और नई पीढ़ी के दर्शक भी इसे बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

बॉलीवुड की यह ऐतिहासिक फिल्म जब एक बार फिर सिनेमाघरों में उतरेगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का इस पर क्या रिएक्शन रहता है. सऊदी अरब, ओमान और कतर में इसकी पहली स्क्रीनिंग न केवल भारतीय सिनेमा की बढ़ती पहुंच का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे भारतीय सिनेमा विश्व स्तर पर अपनी पकड़ बना रहा है।

फिल्म के दोबारा रिलीज़ का समय

'वीर जारा' 20 साल की इस खूबसूरत यात्रा का जश्न मनाने के लिए तैयार है, और जो भी दर्शक इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है.