नई दिल्ली: शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस की दिनों से इंतजार कर रहे थे. शनिवार, 8 जुलाई को शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म 'जवान' का मोशन पोस्टर शेयर कर प्रीव्यू के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी थी. बात करें ट्रेलर के वीडियो की तो 2 मिनट 12 सेकेंड का ये ट्रेलर वाकई धमाकेदार है. ट्रेलर देखकर ही इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्शन से भरपूर यह फिल्म एंटरटेनमेंट का पावरपैक साबित होने वाली है. बता दें कि तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा का शाहरुख की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यु होने जा रहा है.
यहां देखें जवान का ट्रेलर-
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=k8YiqM0Y-78[/youtube-video]फैंस का रिएक्शन
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का क्रेज इन दिनों किंग खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म का ट्रेलर देख लोगों का जबरदस्त रिएक्शन भी देखने को मिला. एक यूजर ने ट्रेलर वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, 'आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं, शाहरुख को नहीं.' वहीं दूसरे यूजर ने इसपर लिखा, 'ये तो ब्लॉकबस्टर फिल्म है.'
कब रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख खान की 'जवान' इसी साल 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसे आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देख सकेंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की वेबसाइट पर बताया गया है कि 'जवान' के ट्रेलर का रनटाइम दो मिनट 15 सेकंड का है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है.
Main kaun hoon, kaun nahin, jaanne ke liye, READY AH?
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2023
#JawanPrevue Out Now!
#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. https://t.co/6uL1EsSpBw
'जवान' फिल्म की कास्ट
बता दें कि गौरी खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. हालांकि, फैंस को इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि के रुप में सरप्राइज मिलने वाला है.
'डंकी' में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को हाल ही में फिल्म 'पठान' में साथ देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 'जवान' के बाद शाहरुख डंकी में नजर आने वाले हैं, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.