menu-icon
India Daily
share--v1

कॉपी- पेस्ट है शाहरुख की 'जवान'? 2 मिनट के प्रीव्यू में जनता ने खोज निकाली आधे दर्जन से ज्यादा गलतियां

Shah Rukh Khan Movie Jawan Prevue: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज कर दिया गया. इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.

auth-image
Srishti Srivastava
कॉपी- पेस्ट है शाहरुख की 'जवान'? 2 मिनट के प्रीव्यू में जनता ने खोज निकाली आधे दर्जन से ज्यादा गलतियां

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर हेडलाइन बना रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का प्रीव्यू सोमवार, 10 जलुाई को 10:30 बजे रिलीज हुआ. फैंस इस फिल्म के प्रीव्यू का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 2 मिनट 12 सेकेंड के इस ट्रेलर में शाहरुख के कई अवतार देखने को मिले, जिसे लोगों ने काफी सराहा. हालांकि, प्रीव्यू रिलीज के बाद एकाएक लोगों के अलग तेवर भी देखने को मिले. दरअसल, 'जवान' के प्रीव्यू वीडियो में लोगों ने ढेर सारे कॉपी- पेस्ट सीन्स खोज निकाले हैं. नतीजन डायरेक्टर एटली को ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें 'मास्टर ऑफ कॉपी- पेस्ट' बताया जा रहा है.


सोशल मीडिया के दौर में मिनटों में सारी पोल खुल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ 'जवान' फिल्म के डायरेक्टर एटली के साथ. सोशल मीडिया की जनता ने 2 मिनट के प्रीव्यू में आधा दर्जन से ज्यादा सीन्स में कॉपी- पेस्ट खोज निकाले हैं. सीन्स के अलावा शाहरुख के लुक्स को भी कॉपी बताया जा रहा है. 
 

https://twitter.com/Harmindarboxoff/status/1678349887690407938

 

 

https://twitter.com/BeingHBK23/status/1678331527116242945

 

https://twitter.com/Jammypantis4/status/1678279770293907457

 

 

https://twitter.com/Jammypantis4/status/1678294982262661120

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!