share--v1

Jawan के विलेन को शाहरुख खान ने सरेआम किया प्रपोज, बोले- अब हम शादी कर सकते हैं..

Shah Rukh Khan-Vijay Sethupathi: फिल्म जवान की सफलता के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें शाहरुख खान और विजय सेतुपति भी शामिल हुए. इस कॉन्फ्रेंस का ही एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 16 September 2023, 08:53 PM IST
फॉलो करें:

Shah Rukh Khan-Vijay Sethupathi: शाहरुख खान की फिल्म जवान, एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रही है. इसके साथ ही इस फिल्म ने कई दूसरी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. हाल ही में इसने 700 करोड़ का आकड़ा भी पार किया है. फिल्म के इस ग्रैंड सक्सेस के बाद एक प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान फिल्म डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख खान और विजय सेतुपति भी मौजूद रहे. इस इवेंट में शाहरुख और विजय काफी मस्ती के मुड में नजर आए, जिसकी एक छोटी सी क्लिप पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 

यह भी पढ़ें- फोटो खींचकर बोतल से मारा.. Bhagya Lakshmi के इस एक्टर के साथ फैन ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल

 

विजय सेतुपति ने दिल खोलकर की शाहरुख की तारीफ 

विजय सेतुपति ने भले ही इस फिल्म में एक खुंखार विलेन का रोल निभाया है, लेकिन उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल खोलकर शाहरुख की तारीफ की. एक्टर ने कहा कि चेन्नई से उन्हें कई लोगों के फोन आए कि उन्हें पहले दिन के पहले शो के टिकट नहीं मिल पाया. पहले दिन चेन्नई से इतने प्यार की उम्मीद नहीं की थी. लोग एसआरके से बेहद प्यार करते हैं. 

 

विजय ने आगे बताया, ‘मेरे लिए ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि ये शाहरुख खान है और इनका नाम ही काफी है. एक्टर ने आगे कहा कि जिस तरह से शाहरुख लोगों से व्यवहार करते हैं, वह बस प्यार ही देते हैं. तो अगर कहीं एसआरके लिखा हो तो उसे गले लगा लीजिए. आई लव यू सर.’

यह भी पढ़ें- 'शरीर पर काबू रखें, तुरंत बिस्तर पर न पहुंचें..' जीनत अमान ने डेटिंग पर दिया लड़कियों को ज्ञान

शाहरुख के ब्रोमांस ने जीता दिल 

विजय सेतुपति की प्यार भरी बातें सुन शाहरुख ने तुरंत से कहा, 'आई लव यू मोर बैक सर.' इसके बाद किंग खान ने विजय को सीधा प्रपोज कर बैठे. एक्टर ने कहा, 'लगता है प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं सर.'