menu-icon
India Daily

शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर शबाना आजमी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कभी टाइम पर नहीं आए

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने लंबे और सफल करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. वह न केवल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने अपनी फिल्मों के दौरान कई यादगार अनुभव भी साझा किए हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
SHATRUGHAN SINHA
Courtesy: X

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने लंबे और सफल करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. वह न केवल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने अपनी फिल्मों के दौरान कई यादगार अनुभव भी साझा किए हैं. हाल ही में, शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू के दौरान एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने उन अभिनेता-अभिनेत्रियों का जिक्र किया, जो सेट पर हमेशा लेट आते थे और उन जो समय के बहुत पाबंद थे.

सेट पर संजीव कुमार के साथ शूटिंग का अनुभव

रेडियो नशा से बातचीत के दौरान शबाना आजमी ने 1970 और 1980 के दशक में अपने अनुभवों को याद किया. उन्होंने कहा, 'हम एक साथ 12 फिल्मों में काम कर रहे थे और मैं संजीव कुमार के साथ फिल्म 'नमकीन' में काम कर रही थी. शूटिंग फिल्मसिटी में हो रही थी, और शिफ्ट सुबह 7 बजे से शुरू होती थी, लेकिन संजीव कुमार कभी 11:30 बजे से पहले नहीं आते थे.'

शबाना ने इस मजेदार अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि वह अपनी मां से बार-बार कहती थीं, 'मां, प्लीज मुझे जल्दी मत उठाया करो, क्योंकि हीरो कभी टाइम पर नहीं आते हैं.' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां इस तरह की नादानी को बढ़ावा नहीं देती थीं और उन्हें हमेशा अनुशासन का पालन करने की सलाह देती थीं.

शबाना आजमी के मुताबिक, संजीव कुमार के साथ शूटिंग के दौरान, वह अक्सर सेट पर समय पर नहीं आते थे, लेकिन उनका काम और अभिनय हमेशा शानदार रहता था. इसके विपरीत, शबाना ने यह भी बताया कि कुछ अभिनेता सेट पर पूरी तरह से पंचुअल होते थे और शूटिंग के दौरान अनुशासन बनाए रखते थे. इस किस्से से यह भी साफ होता है कि शबाना आजमी को हमेशा समय के महत्व का अहसास था और वह अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती हैं.

शबाना आजमी की यह बातचीत उनकी यादों और फिल्म इंडस्ट्री के पुराने दिनों को दर्शाती है. उनके अनुभव न केवल मनोरंजन करने वाले हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि इंडस्ट्री में समय की पाबंदी और अनुशासन कितने महत्वपूर्ण हैं. इस इंटरव्यू के जरिए शबाना आजमी ने अपने फैंस के साथ कुछ पुराने और दिलचस्प किस्से साझा किए, जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.