share--v1

Parineeti- Raghav wedding: परी-राघव की शादी में पहुंची पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी, बहन संग एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Parineeti- Raghav wedding: शादी का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे ही मेहमानों का तांता भी लगने लगा है. मनीष मल्होत्रा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान जैसी कई शख्सियत वहां पहुंच चुके हैं. अब इस बीच परी की बेस्ट फ्रेंड भी उदयपुर आ चुकी हैं.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 24 September 2023, 02:16 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: आप सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा( parineeti chopra wedding photo) दोनों आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी से पहले दोनों की कई रस्में हुई है जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके है. दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब है लेकिन फैंस का इंतजार आज कुछ ही घंटो में खत्म होने वाला है क्योंकि दोनों की शादी आज होने वाली है. शादी का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे ही मेहमानों का तांता भी लगने लगा है. मनीष मल्होत्रा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान जैसी कई शख्सियत वहां पहुंच चुके हैं. अब इस बीच परी की बेस्ट फ्रेंड भी उदयपुर आ चुकी हैं.

सानिया मिर्जा पहुंची उदयपुर

दरअसल, परिणीति चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड यानी सानिया मिर्जा भी उदयपुर पहुंच चुकी है. सानिया के साथ उनकी बहन अनम मिर्जा भी दिखाई दी. दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सानिया पिंक कलर के सूट में दिखाई दी जिसमें वह काफी अच्छी दिख रही थी. उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर सानिया ने पैपराज के सामने हाथ जोड़े और उनको पोज दिया. सानिया अपनी दोस्त से मिलने के लिए काफी बेताब थी और अब वह अब पहुंच चुकी हैं.

सानिया ने परी को पोस्ट कर दी थी बधाई

वहीं आपको बता दें कि अभी आज सानिया मिर्जा ने पोस्ट साझा करके परिणीति को शुभकामनाएं दी थी. सानिया ने परिणीति के साथ अनसीन और थ्रोबैक फोटो शेयर की है और लिखा कि मैं इस खूबसूरत लड़की के लिए बहुत खुश हूं. अब मुझे जल्दी से तुम्हें गले से लगाना है. सानिया के इस पोस्ट से यह साफ हैं कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थी और अब वह उदयपुर भी पहुंच चुकी हैं.