menu-icon
India Daily

नागा चैतन्य की शादी के बीच सामंथा रुथ प्रभु के पिता का निधन, एक्ट्रेस का इमोशनल पोस्ट पढ़कर फैंस हुए भावुक

जहां एक ओर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नागा चैतन्य के घर खुशियों का माहौल है, वहीं दूसरी ओर उनकी एक्स-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु के लिए यह समय बेहद दुखद है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पिता 'जोसेफ प्रभु' के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की.

auth-image
Edited By: Priya Singh
samantha father
Courtesy: x

जहां एक ओर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नागा चैतन्य के घर खुशियों का माहौल है, वहीं दूसरी ओर उनकी एक्स-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु के लिए यह समय बेहद दुखद है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पिता 'जोसेफ प्रभु' के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की. सामंथा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से यह दुखद खबर शेयर किया है.

सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, 'मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं कि क्या कहूं, लेकिन पापा को हमेशा प्यार करूंगी. वे हमेशा मेरे लिए एक मजबूत सहारा थे.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने पिता की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें जोसेफ प्रभु की मुस्कान और सामंथा के साथ उनके यादगार लम्हों को देखा जा सकता है. सामंथा ने यह भी लिखा, 'आपका प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा, पापा.' 

समांथा के पिता का हुआ निधन

समांथा के इस पोस्ट को देखकर लोग उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और आप को खुद पर हिम्मत रखने की जरुरत है. वहीं एक यूजर ने लिखा- एक तरफ पिता का निधन हुआ और दूसरा एक्स पति भी शादी रचाने जा रहा है.

जोसेफ प्रभु के निधन से सामंथा और उनके परिवार के लिए यह एक कठिन समय है. सामंथा की यह पोस्ट देखकर उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी भी शोक व्यक्त कर रहे हैं. कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारे सोशल मीडिया के माध्यम से सामंथा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और इस कठिन घड़ी में उनका साथ देने का वादा कर रहे हैं.

सामंथा ने कई बार अपनी निजी जिंदगी और परिवार के महत्व के बारे में बात की है, और उनके लिए उनके माता-पिता, खासकर उनके पिता, हमेशा एक मजबूत समर्थन रहे हैं. जोसेफ प्रभु का निधन सामंथा के लिए एक बड़ा सदमा है, लेकिन इस कठिन घड़ी में भी एक्ट्रेस ने अपनी ताकत को बनाए रखा है और अपने फैंस से उम्मीद जताई है कि वे इस कठिन समय में उनके लिए प्रार्थना करेंगे.