menu-icon
India Daily

Valentine Day 2025: सलमान खान ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे, सोशल मीडिया पर भाईजान ने दिखाई फैंस को झलक

आज दुनियाभर में लोग वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने पार्टनर के साथ एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अब हाल ही में सलमान खान ने भी खास तरीके से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Valentine Day 2025
Courtesy: social media

Valentine Day 2025: इस वैलेंटाइन डे पर जहां सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं, वहीं वांटेड एक्टर सलमान खान ने अपने पूरे खानदान की फोटो शेयर की. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पूरी फैमिली के साथ फोटोज शेयर की, जिसमें पिता सलीम खान, मां सुशीला, हेलेन, भाई अरबाज खान और सोहेल खान, बहनें अलवीरा खान और अर्पिता खान समेत सभी सदस्य अपने-अपने पार्टनर और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.

सलमान खान ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे

'किक' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अग्निहोत्री, शरमानियन्स एंड खान्स आप सभी को पारिवारिक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं..’ पोस्ट की तारीफ करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "लव यू, सलमान सर...", जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "परफेक्ट परिवार".  एक और ने लिखा कि, ‘वैलेंटाइन का दिन बन गया.’ बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी है. ए

इस तस्वीर में एक्टर के साथ उनके पेरेंट्स, दोनों बहने अपने पतियों के साथ, सोहेल खान बच्चों के साथ और अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर अर्पिता खान के रेस्टोरेंट की है. जहां हाल ही में पूरी फैमिली ने पार्टी की थी. 

ब्रेकअप पर सलमान खान ने कहा था ये

सलमान खान ने हाल ही में ब्रेकअप से आगे बढ़ने के बारे में अपनी सलाह शेयर की थी. सलमान ने कहा- "कमरे में जाओ, रोओ, फिर इसके बारे में भूल जाओ और बाहर आओ और कहो 'क्या हो रहा है, कैसा चल रहा है?'" अपने पॉडकास्ट "डंब बिरयानी" के दौरान अपने भतीजे अरहान खान के साथ बातचीत करते हुए, सलमान ने शेयर किया, "प्रेमिका टूट गई और चली गई, कोई बात नहीं, जाओ. अलविदा अलविदा. जब आपको बैंडेड निकालना होता है, तो आप इसे कैसे करते हैं? तुम इसे बाहर खींचो. कमरे में जाओ, रोओ, फिर इसके बारे में भूल जाओ और बाहर आओ और कहो 'क्या हो रहा है, कैसा चल रहा है?'