menu-icon
India Daily

Salman Khan: 'भाई बिल्कुल धर्मेंद्र लग रहे हैं', एयरपोर्ट पर सलमान के नए लुक को देख फिदा हुए लोग

Salman Khan: सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भाईजान के नए लुक पर लोग फिदा हो गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
salman khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का लुक अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. वह कुछ भी पहनते है वो फैशन हो जाता है और ट्रेंड में आ जाता है. इस बात का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि अभिनेता का ब्रेसलेट आज भी लोग फैशन के तौर पर पहनते हैं.

अब इस बीच सलमान खान आज यानी 23 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान सलमान खान फंकी लुक में दिखाई दिए. वीडियो में भाईजान अपनी कार से उतरते हैं और एक बैग टांगते हैं.

भाईजान का वीडियो हुआ वायरल

कार से उतरते ही अभिनेता वहां मौजूद लोगों की तरफ देखकर मुस्कुराए और इसके बाद वो पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से गले मिलते हैं. सलमान खान के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

अब सलमान खान के इस वीडियो के वायरल होते ही हर किसी की नजर उनके पेट पर गई जो निकला हुआ दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने लिखा मोटू खान, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भाई का पेट निकल आया है. वहीं एक यूजर ने लिखा बिल्कुल धर्मेंद्र लग रहे हैं. एक यूजर ने कहा भाई कुछ भी पहन ले स्मार्ट ही लगते हैं.

वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान अभी टाइगर 3 में दिखाई दिए थे जिसमें इनके साथ इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ नजर आईं थी. फिल्म में भाईजान का एक्शन लोगों को काफी पसंद आया था. हालांकि, फिर भी फिल्म वो खास कमाल नहीं कर पाई थी जिसकी फैंस को उम्मीद थी.