share--v1

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट लिस्ट हुई जारी!, जानिए इस सीजन की हर छोटी-बड़ी डिटेल

Bigg Boss 17: इस प्रोमो को शेयर करते हुए जिया सिनेमा ने लिखा- नये अवतार के साथ, आ रहा है बिग बॉस का नया सीजन! क्या दिल, दिमाग और दम से होगा बिग बॉस का हुकुम? ये तो रही प्रोमों की बात लेकिन आज हम आपको शो के कंटेस्टेंट और टाइम के बारे बताते हैं-

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 15 September 2023, 09:54 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: दर्शकों का फेवरेट शो यानी बिग बॉस 17 अब जल्द आने वाला है. फैंस इसके बारे में काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि बिग बॉस 17 का प्रोमो सामने आ गया है. जियो सिनेमा ने एक नया प्रोमो जारी किया था जिसमें सलमान खान बिग बॉस 17 के बारे में बता रहे हैं. इस प्रोमो को शेयर करते हुए जिया सिनेमा ने लिखा- नये अवतार के साथ, आ रहा है बिग बॉस का नया सीजन! क्या दिल, दिमाग और दम से होगा बिग बॉस का हुकुम? ये तो रही प्रोमों की बात लेकिन आज हम आपको शो के कंटेस्टेंट और टाइम के बारे बताते हैं-

salman1-1
 

शो की टाइमिंग

दरअसल, हर साल जब भी बिग बॉस शो के बारे में चर्चा होती है सबसे ज्यादा अगर किसी चीज के बारे में बात किया जाता है तो वह हैं इसके कंटेस्टेंट के बारे में बात की जाती है. अब इस बीच कुछ नामों को लेकर अटकलें तेज हुई है और कहा  जा रहा है कि इनके नामों को लेकर मुहर लग गई है. ये सितारे शो में एंट्री लेंगे. हालांकि, सितारों के नाम से पहले हम आपको बता दें कि यह शो ‘कलर्स टीवी’ पर प्रसारित होगा, जो कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक आएगा. शनिवार और रविवार को शो का वीकेंड का वार होगा जिसमें सलमान खान जो कि शो के होस्ट रहेंगे वो आएंगे और कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे.

कंटेस्टेंट का नाम

इस बार शो को लेकर कुछ नाम सामने आए हैं जिसके बारे में हम आपको बताते है. इस बार अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की कौशल का नाम है. इन सब के अलावा, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, हर्ष बेनीवाल, मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार का नाम शामिल है. अब देखना ये अहम होगा कि इन नामों में से कितने हैं जो शो में आएंगे. 

 

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.