नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 जो कि अभी हाल ही में खत्म हो गया है. इस सीजन को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इन सब के अलावा अभिषेक मल्हान जो कि दूसरे नंबर पर पहुंचे थे वहीं तीसरे नंबर पर मनीषा रानी ने अपनी जगह बनाई थी. अब इस बीच दर्शकों के लिए एक खुशखबरी और सामने आ गई है कि दर्शकों का फेवरेट शो यानी बिग बॉस 17 अब जल्द आने वाला है. फैंस इसके बारे में काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि बिग बॉस 17 का प्रोमो सामने आ गया है.
Naye avtaar ke saath, aa raha hai Bigg Boss ka naya season! Kya Dil, Dimaag, aur Dum se hoga Bigg Boss ka hukum? Stay tuned to find out! #BiggBoss17 coming soon on #JioCinema#BB17 #BB17onJioCinema @beingsalmankhan @colorstv pic.twitter.com/zK51TVzAuw
— JioCinema (@JioCinema) September 14, 2023
नया प्रोमो हुआ जारी
दरअसल, जियो सिनेमा ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए जिया सिनेमा ने लिखा- नये अवतार के साथ, आ रहा है बिग बॉस का नया सीजन! क्या दिल, दिमाग और दम से होगा बिग बॉस का हुकुम? जानने के लिए यहां बने रहें! अब इस वीडियो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि- इस बार दिल, दिमाग और दम के बीच खेल होगा. वो कहते हैं इस बार दिखेगा दिल, दिमाग और दम, अभी के लिए प्रोमो हुआ खत्म.'
फैंस हुए एक्साइटेड
अब इस प्रोमो के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा उत्साह से भरे हुए है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार सीजन में और भी ज्यादा मसाला देखने को मिलेगा. अब हर बार की तरह फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ रही हैं कि इस बार शो में कौन-कौन एंट्री लेने वाला है.