नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था जो कि थिएटर पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के बाद काफी अच्छी कमाई की, और इसी के साथ फिल्म की ओपनिंग भी धमाकेदार रही थी. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है ऐसे में अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 146 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. हालांकि, फिल्म वो कमाल नहीं कर पा रही है जो कि दर्शकों को उनसे उम्मीद थी.
अब आपको बता दें कि फिल्म ने मंगलवार को यानी कल 42.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है. वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दो दिन में 179.05 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तीन दिनों में फिल्म ने करीब 230 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
फिल्म टाइगर-3 के मेकर्स ने इसे लॉन्ग वीकेंड पर रिलीज न करके दिवाली के मौके पर रिलीज किया जो कि उनकी कमाई में रुकावट बन रहा है क्योंकि, दिवाली के कारण यह फिल्म वो कमाई नहीं कर पा रही है जो इसे करनी चाहिए. सवाल ये उठता है कि आखिर मेकर्स ने क्या सोचकर इसे त्योहार पर रिलीज करने का प्लान किया. वहीं लोगों का ऐसा मानना है कि फिल्म अगर शुक्रवार को रिलीज होती तो शायद यह और अच्छी कमाई करती.
वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को शुक्रवार को रिलीज किया गया जिसके बाद फिल्म ने बम्पर कमाई की. हालांकि, सलमान खान की फिल्म टाइगर-3, जवान से 60.06 करोड़ रुपये कम की है. हालांकि, अभी भी फिल्म टाइगर-3 की कमाई पर हर किसी की नजर है.