नई दिल्ली: 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं..' कैटरीना कैफ(katrina kaif) को उनकी शादी के बाद सलमान खान(salman khan) के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर-3 इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म को देखने के लिए फैंस अपनी पलकें बिछाए बैठे है.
अब इस बीच भाईजान भी अपने फैंस को कहां नाराज करने वाले है. उन्होंने अपने फैंस के लिए संदेश भेज ही दिया है कि वो जल्द आने वाले है. दरअसल, यशराज फिल्म्स ने 1 मिनट 43 सेकंड का एक वीडियो साझा किया है जिसमें आपको टाइगर संदेश देते दिख रहे है.
दरअसल, इस 1 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो में आपको सलमान खान अपने टाइगर वाले अवतार में दिखाई देंगे जो कि कुछ रिकॉर्ड कर रहे है जिसे पूरा भारत सुन रहा है. इस वीडियो में टाइगर यानी सलमान खान कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है लेकिन आप सब के लिए मैं टाइगर हूं. वीडियो में अविनाश कहते दिख रहे हैं कि मैंने 20 साल इंडिया के लिए अपना सब कुछ लगा दिया लेकिन बदले में कुछ नहीं मांगा लेकिन आज आप सब से मांग रहा हूं.
अविनाश सिंह राठौर कहते हैं कि आपको आज ये बताया जा रहा हैं कि टाइगर आपका दुश्मन है, टाइगर गद्दार है, टाइगर दुश्मन नंबर-1 है तो 20 साल की सर्विस के बाद मैं इंडिया से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं. मेरे बेटे को मैं नहीं अब इंडिया बोलेगा कि मैं क्या था गद्दार या देशभक्त..अगर जिंदा रहा तो फिर जरूर मिलूंगा. जय हिंद!