Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने गुरुवार को भाई पर चाकू से हुए हमले पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह सदमे में हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है कि उन्होंने घुसपैठिए से अपने परिवार की रक्षा की. बता दें कि बॉलीवुड स्टार पर गुरुवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में एक चोर ने चाकू से कई वार किए.
'अब्बा को आप पर गर्व होगा...'
इस जानलेवा हमले के बाद सैफ की इमरजेंसी सर्जरी की गई और वह खतरे से बाहर हैं, ऐसा लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया. उन्हें इस घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया था. घटना सुबह करीब 2.30 बजे उनके अपार्टमेंट में हुई.
मैं इस घटना से सदमे में हूं
सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने पर उनकी बहन सबा पटौदी ने कहा कि- "मैं इस घटना से सदमे में हूं और शॉक्ड हूं, लेकिन मुझे आप पर गर्व है भाईजान. परिवार की देखभाल करना और आप पर गर्व करना अब्बा को बहुत गर्व महसूस कराता. मैं भी आप पर गर्व महसूस कर रही हूं. जल्दी ठीक हो जाओ. वहां होना मिस कर रही हूं. जल्द ही आपसे मिलूंगी. दुआएं और प्रार्थनाएं हमेशा."
सबा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, जिसमें उन्होंने सैफ के साथ बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की है. बता देंकि सबा, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. उनकी छोटी बहन अभिनेत्री सोहा अली खान हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने इस जानलेवा हमले का का मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों का इस्तेमाल करके भाग गया, उन्होंने कहा कि छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से उसका पता लगाया गया है और उसे पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. सैफ की घरेलू सहायिका जिसने सबसे पहले शोर मचाया था, को भी हाथापाई के दौरान हाथ में मामूली चोट लगी. बाद में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.