menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan के घर पर घुसे चोर ने की थी एक करोड़ की मांग, स्टाफ को दी धमकी, सामने आई FIR की कॉपी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात घुसपैठिये द्वारा चाकू घोंपने के बाद इस घटना की एफआईआर कॉपी सामने आ गई है. जिसमें कई खुलासे किए गए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attack: बुधवार बीती रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर हुए जानलेवा हमले से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. अब इस हमले को लेकर एक्टर की घरेलू सहायिका ने केस दर्ज कराया है. एफआईआर के मुताबिक सैफ के घर की सहायिका ने करीब 11 बजे खाना खिलाकर छोटे बेटे जेह को सुला दिया था. इसके बाद वह खुद बेड के नीचे सो गई थी. 

स्टाफ को दी धमकी, एक करोड़ की मांग

इसके बाद करीब रात के 2 बजे के आसपास घरेलू सहायिका एलीयामा की नींद कोई आवाज आने से टूट गई. उसने देखा कि  बाथरूम की लाइट जली हुई है. इसके बाद ही उसे कुछ तो गड़बड़ लगा. जब एलीयामा ने बाथरूम में जाकर देखा तो उसे किसी की परछाई दिखाई दी. इसके बाद उसने देखा कि बाथरूम में एक शख्स जेह की तरफ बढ़ रहा है. 

सामने आई FIR की कॉपी

जब सैफ की घरेलू सहायिका ने शख्स को देखकर घबरा गई तो वह एकदम जेह की तरफ दौड़कर भागी. इसके बाद चोर ने धमकी देते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं करेगा. इतने में ही जेह की नैनी की भी आंख खुल गई. लुटेरे ने दोनों को ही धमकी देते हुए कहा कि कोई भी आवाज नहीं करेगा. 

हेक्सा ब्लेड से किया वार

एफआईआर कॉपी में सैफ की घरेलू सहायिका ने आगे बताया कि उस शख्स के हाथ में हेक्सा ब्लेड थी. जब उसकी चोर से हाथापाई हुई तो उसने उसपर भी उस ब्लेड से वार कर दिया. हाथापाई में एलीयामा को भी हाथ में घाव आए. जब आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तो उसने 1 करोड़ रुपये की मांग की. 

इसके बाद जेह की नैनी ने चिल्लाना शुरु कर दिया जिस कारण सैफ और करीना भी दोनों आ गए. आरोपी को पकड़ने के लिए सैफ ने जब बीच में आए तो उस चोर ने एक्टर पर भी हमला कर दिया. इसके तुरंत बाद कमरे से बाहर आकर सभी ने गेट बंद कर दिया. इतने में ही आरोपी भागने में कामयाब हो चुका था. बता दें कि सर्जरी के बाद सैफ खतरे से बाहर हैं, यह घटना सुबह करीब 2.30 बजे हुई थी.