menu-icon
India Daily

'जहीर खान से मेरे रिश्ते के बारे में पता चलते ही पिता ने...' शादी के 8 साल बाद मम्मी बनी सागरिका ने खोला ये राज

Sagarika Ghatge with Zaheer Khan: सागरिका घाटगे और उनके पति जहीर खान ने आज अपने फैंस के साथ अपने बेटे के नाम का खुलासा किया. अपने नवजात शिशु के माता-पिता बनने के बाद, सागरिका ने बताया कि कैसे उनके पिता ने जहीर के बारे में हर चीज के बारे में पूरी तरह जांच की थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sagarika Ghatge with Zaheer Khan
Courtesy: Social Media

Sagarika Ghatge with Zaheer Khan: सेलिब्रिटी जोड़ों के रिश्तें अक्सर मीडिया की नजरों में बने रहते हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने और एक्स क्रिकेटर जहीर खान के रिश्ते को लेकर एक रोचक किस्सा साझा किया. अपने नवजात शिशु के माता-पिता बनने के बाद, सागरिका ने बताया कि कैसे उनके पिता ने जहीर के बारे में हर चीज के बारे में पूरी तरह जांच की थी. यह कहानी न केवल उनकी पर्सनल लाइफ की एक झलक देती है, बल्कि भारतीय परिवारों में रिश्तों की स्वीकृति से जुड़ी प्रथाओं को भी उजागर करती है.

सागरिका और जहीर ने अपने रोमांस को सार्वजनिक करने से पहले, सागरिका को अपने पिता को इस रिश्ते के बारे में बताना था. यह बात तब सामने आई जब दोनों युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में एक साथ शामिल होने वाले थे. सागरिका ने सोचा कि यह एक छोटी-सी बातचीत होगी, लेकिन यह एक घंटे की गहन चर्चा में बदल गई. इस दौरान, उनके पिता ने जहीर के बारे में और जानने के लिए जांच शुरू की.

जहीर के बारे में परिवार ने शुरू की जांच

अपने एक इंटरव्यू में सागरिका ने बताया, 'जब मेरे पिता को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने ज़हीर के कोच अंशुमान गायकवाड़ को मैसेज किया, क्योंकि वह हमारे रिश्तेदार हैं. काका का कोई न कोई रिश्तेदार है. इसलिए उन्होंने उन्हें मैसेज किया, और फिर उन्होंने ज़हीर को एक संदेश भेजा, जिसमें कहा गया, 'ओह मैंने सुना है कि तुम मेरी भतीजी के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हो.' ज़हीर मुझे यह दिखा रहा था, और वह कह रहा था, 'मैं जवाब नहीं दे रहा हूं.' मैंने कहा, 'मत ​​जवाब दो. मुझे नहीं पता कि वह क्या है.'

जहीर को बताया सबसे अच्छा क्रिकेटर

सागरिका ने आगे कहा, 'तो, मेरे पिता ने वास्तव में उनके बारे में पूरी जांच बहुत अच्छी तरह से करवाई. और वह बस इतना ही कहते थे, 'ओह, वह सबसे अच्छे क्रिकेटरों में से एक है.' सभी ने उन्हें यही बताया. लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पिता के लिए अपनी उचित जांच करना जरूरी था.' इस जांच ने उनके पिता को यह विश्वास दिलाया कि जहीर एक भरोसेमंद और सम्मानित व्यक्ति हैं. यह प्रक्रिया भारतीय परिवारों में रिश्तों को स्वीकार करने से पहले की जाने वाली पारंपरिक पृष्ठभूमि जांच का एक उदाहरण है.