share--v1

Rohit Shetty: शुरू हुई Singham Again की शूटिंग, इस हीरो को रोहित शेट्टी बनाएंगे अपनी फिल्म में विलेन

Rohit Shetty: रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की शूटिंग अपने कास्ट के साथ पूरी कर दी है. डायरेक्टर ने उससे पहले अपने सेट पर पूजा की जिसकी तस्वीर उन्होंने साझा किया और कैप्शन में लिखा- सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी..12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 17 September 2023, 08:30 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: एक्शन से भरपूर और डायरेक्टर रोहित शेट्टी सिंघम फ्रेंचाइजी में अपनी अगली फिल्म सिंगम अगेन को जल्द लाने की तैयारी कर रहे हैं और रोहित ने इसकी ऑफिशियल घोषणा भी कर दी गई है. आपको बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और करें भी क्यों न इस फिल्म में कई शानदार अभिनेता है जिनको देखने के लिए फैंस एक्साइटेड भी है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें रोहित शेट्टी पूजा करते दिखाई दे रहे हैं, जिसको खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन की शूटिंग की शुरू

दरअसल, रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की शूटिंग अपने कास्ट के साथ पूरी कर दी है. डायरेक्टर ने उससे पहले अपने सेट पर पूजा की जिसकी तस्वीर उन्होंने साझा किया और कैप्शन में लिखा- सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी..12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी. आज, हम सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू कर रहे हैं.. यह हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है. इसमे हम अपनी जान लगा देंगे. बस आपका प्यार और दुआ की ज़रूरी है.

शूटिंग से पहले सेट पर हुई पूजा

वहीं अजय देवगन ने भी इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट साझा किया है. साथ ही अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने भी इसको अपने फैंस के साथ साझा किया है. आपको बता दें कि जब से दर्शकों को पता चला है कि सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू हो गई है तब से ही फैंस काफी उत्साह से भरे हुए हैं. आपको बता दें कि फिल्म में इस बार सब कुछ हटके देखने को मिलने वाला है लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के रोल में दिखाई देंगे जो कि फैंस के लिए थोड़ा अलग और हटके होने वाला है.