menu-icon
India Daily

सामने आई रोहित बल के मौत का कारण! क्या सच में दिया गया था फैशन डिजाइनर को स्लो पॉइजन?

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में दिल की गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया. उनकी मृत्यु से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद समाचार के बीच, मॉडल ललित तेहलान पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने रोहित बल को धीरे-धीरे जहर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rohit bal
Courtesy: rohit bal

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में दिल की गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया. उनकी मृत्यु से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद समाचार के बीच, मॉडल ललित तेहलान पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने रोहित बल को धीरे-धीरे जहर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले वर्ष रोहित बल बेहोश हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान, रोहित गांधी-राहुल खन्ना की जोड़ी के रोहित गांधी ने पब्लिकली ललित तेहलान पर यह आरोप लगाया था कि उनकी हरकतों के कारण रोहित बल की तबीयत बिगड़ी. इस आरोप ने कई विवादों को जन्म दिया, और गांधी ने कहा कि उन्हें ललित से धमकियां भी मिली थीं, जिसके चलते उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने इस मामले को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं लिया.

रोहित बल की मौत का कारण

रोहित बल की करीबी मित्र जूली दुबे ने भी ललित तेहलान पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ललित ने अहम समय पर रोहित को छोड़ दिया और पिछले दो सालों में उन्होंने रोहित को उनके दोस्तों से दूर कर दिया. जूली ने यह भी बताया कि जब रोहित रिहैब सेंटर में थे, तब ललित ने उन्हें शराब उपलब्ध कराई. लेकिन रोहित बल ने स्वयं इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि ललित ने उनकी देखभाल की थी जब वे बीमार थे.

रोहित बल का निधन 1 नवंबर की रात हुआ. वे पिछले कुछ वर्षों से दिल से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे, और 2010 में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. उन्हें हाल ही में सफदरजंग एन्क्लेव के आश्लोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने उन्हें होश में लाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके.

रोहित बल भारतीय फैशन उद्योग में एक महत्वपूर्ण नाम थे, जिन्होंने खासकर पुरुषों के पहनावे में एक नई क्रांति लाई. उन्हें भारतीय संस्कृति को सहेजने और उसमें नयापन लाने के लिए जाना जाता था. उनके योगदान के लिए उन्हें 1996 में टाइम पत्रिका द्वारा 'मास्टर ऑफ फैब्रिक एंड फैंटेसी' का खिताब भी दिया गया था.

रोहित बल का परिवार दिल्ली में रहता है, और हाल ही में उन्होंने अपने कलेक्शन 'कायनात' के साथ फैशन जगत में धूम मचाई थी. उनकी शैली और टैलेंट को न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी सराहा गया. उनके निधन से फैशन जगत को गहरा नुकसान हुआ है.