Rj Mahvash Post: आरजे महवश ने बॉयफ्रेंड 'चहल' के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'उनकी उंगलियों में फ्रैक्चर था...'
पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार गई, लेकिन चहल की मेहनत और लगन ने फैंस का ध्यान खींचा. महवश ने अपनी पोस्ट में पंजाब किंग्स की पूरी टीम की तारीफ की और चहल को 'योद्धा' करार दिया.

Rj Mahvash Post: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी जुझारू भावना से सभी का दिल जीत लिया. उनकी कथित गर्लफ्रेंड और मशहूर आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर चहल की तारीफ की और उनकी चोट के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. महवश ने बताया कि चहल को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पसली में फ्रैक्चर हुआ था और बाद में उनकी गेंदबाजी वाली उंगली में भी फ्रैक्चर आया था. इसके बावजूद चहल ने पूरे सीजन में दर्द सहते हुए शानदार परफॉर्म किया.
आरजे महवश ने बॉयफ्रेंड 'चहल' के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार गई, लेकिन चहल की मेहनत और लगन ने फैंस का ध्यान खींचा. महवश ने अपनी पोस्ट में पंजाब किंग्स की पूरी टीम की तारीफ की और चहल को 'योद्धा' करार दिया. उन्होंने लिखा कि चहल ने तीन फ्रैक्चर के साथ खेलते हुए कभी हार नहीं मानी और उनकी यह जज्बा प्रेरणादायक है. महवश ने चहल और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा के साथ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
चहल का सीजन शानदार रहा. उन्होंने कई मैचों में अपनी फिरकी का जादू दिखाया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट शामिल हैं. उनकी गेंदबाजी ने पंजाब को कई मुकाबलों में जीत दिलाई और वह इस सीजन के टॉप विकेट-टेकर में से एक रहे.
डेटिंग की अफवाहें तेज
चहल और महवश की नजदीकियों की खबरें भी चर्चा में रहीं. चहल के धनश्री वर्मा से मार्च 2025 में तलाक के बाद, दोनों को कई बार एक साथ देखा गया, जिससे डेटिंग की अफवाहें तेज हुईं. हालांकि महवश ने एक पॉडकास्ट में कहा कि वह सिंगल हैं और शादी के कॉन्सेप्ट को अभी समझ नहीं पा रही हैं. फिर भी, उनकी चहल के लिए सपोर्ट और तारीफ ने फैंस का ध्यान खींचा.
Also Read
- Thug Life Collection: ओपनिंग डे पर 'ठग लाइफ' ने की तगड़ी कमाई, लेकिन कर्नाटक में बैन की वजह फिल्म को हुआ इतना नुकसान!
- दो बार टूटी शादी, 30 साल छोटी एक्ट्रेस से लड़ाया इश्क, ऐसी रही 'ठग लाइफ' एक्टर कमल हासन की लव लाइफ
- Sitaare Zameen Par Title Song: रिलीज हुआ सितारे जमीन पर का टाइटल ट्रैक, आमिर-जेनेलिया डिसूजा के जोश ने जीता फैंस का दिल



