menu-icon
India Daily

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी के नाम से उठाया पर्दा, फैंस बोले 'वाह'

दीपिका और रणवीर के बाद अब अली फजल और उनकी पत्नी, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए अपनी बेटी का नाम से पर्दा उठाया है. इसके साथ ही उन्होनें कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Richa Chadha Ali Fazal Baby Name
Courtesy: Pinteres

Richa Chadha Ali Fazal Baby Name: हाल ही में दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया था. उनके बाद बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अली फजल और उनकी पत्नी, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए अपनी बेटी का नाम सार्वजनिक किया है. अली और ऋचा ने अपनी बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल रखा है. इस जोड़ी के लिए यह एक खास और महत्वपूर्ण समय है, और इस खुशखबरी को उन्होंने बड़े उत्साह के साथ अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया. कपल ने अपनी बेटी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नाम का मतलब और विशेषता

जुनैरा इदा फजल नाम का अर्थ भी उतना ही खूबसूरत है जितना कि यह नाम सुनने में लगता है. जुनेरा एक प्यारा और गहरे अर्थ वाला नाम है, जो इस नाम की विशेषता को और भी बढ़ाता है. इदा शब्द में शांति और सौम्यता का भाव है. जुनैरा नाम एक अरबी शब्द है. इसका अर्थ है 'गाइडिंग लाइट'. इंग्लिश में इसका मतलब है 'फ्लावर ऑफ पौराडाइज.' फैंस को उनका ये नाम दिल को छू लिया. सबने कहा  'नाम वाकई काफी अच्छा है.

फैंस का रिस्पॉन्स

अली फजल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम साझा किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज की बधाइयों का तांता लग गया. फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनकी बेटी के नाम को खूब पसंद किया. दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा से ही खास रखा है, और अब अपनी बेटी के साथ उनका यह नया सफर फैंस के लिए एक खुशी का मौका है.

माता-पिता की खुशी

अली और ऋचा के लिए यह पल बेहद खास है. अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी बेटी के आने से बेहद उत्साहित और भावुक हैं. ऋचा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अनमोल पल है.

एक नई शुरुआत

जुनेरा इदा फजल के साथ उनकी जिंदगी में एक नई शुरुआत हुई है, और इस नाम के माध्यम से उन्होंने अपने फैंस को अपने परिवार के इस नए सदस्य से मिलवाया है. अली और ऋचा के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और इस नए अध्याय में उनके परिवार की खुशियों की कामना कर रहे हैं. अली फजल और ऋचा चड्ढा को उनकी इस नई शुरुआत के लिए हमारी ओर से भी ढेर सारी शुभकामनाएं!