साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकीं रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चा में हैं. वैसे तो रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है लेकिन कुछ दिनों से वह न तो पैपराजी के सामने दिखीं और न ही अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट कर रही हैं. अब रश्मिका को लेकर उनके फैंस चिंता जता रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस कहां गायब है? तो चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, रश्मिका मंदाना का एक्सीडेंट हो गया था जिस कारण वह कहीं भी नहीं दिखाई दे रही हैं. रश्मिका मंदाना ने खुद अब अपने एक्सीडेंट की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है और अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट भी शेयर की है.
रश्मिका मंदाना ने 9 सितंबर को अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि मैं काफी समय से आप लोगों को पब्लिकली कहीं दिखी नहीं हूं और न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हूं. काफी लंबा समय हो गया. पिछले महीने मेरे इतना एक्टिव न रहने का कारण मेरा छोटा सा एक्सीडेंट था. हालांकि, अब मैं ठीक हूं.'
रश्मिका ने आगे बताया, 'डॉक्टर्स की सलाह पर मैं घर पर ही थी. अब मैं पहले से बेहतर हूं और मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं, आप लोग अपना ख्याल रखने को हमेशा प्रायोरिटी बनाएं. क्योंकि जीवन बहुत ही नाजुक और छोटा है और हम बिल्कुल नहीं जानते हैं कि अगले ही पल क्या हो जाए, इसलिए हर दिन खुशी चुनें. और एक और अपडेट हां ये अपडेट देते हुए मैं बहुत सारे मोदक खा रही हूं.'