menu-icon
India Daily

'हर दिन पत्नी की तारीफ....', रणवीर सिंह ने शादी की सालगिरह पर लिखा दीपिका पादुकोण के लिए लिखा खास मैसेज

रणवीर सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा कि हर दिन पत्नी प्रशंसा दिवस है, लेकिन आज मुख्य दिन है. उन्होंने इसके साथ दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए एनिवर्सरी की बधाई दी है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Deepika-Ranveer Wedding Anniversary
Courtesy: Social Media

Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: बॉलीवुड के हिट जोड़ियों में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर रणवीर सिंह अपनी पत्नि के लिए सोशल मीडिया पर प्यार और सम्मान का इज़हार किया. इस खास मौके पर रणवीर ने एक खूबसूरत कैरोसेल पोस्ट शेयर किया. जिसमें दीपिका पादुकोण की विभिन्न मूड्स में तस्वीरें शामिल थीं.

रणवीर सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा कि हर दिन पत्नी प्रशंसा दिवस है, लेकिन आज मुख्य दिन है. उन्होंने इसके साथ दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी.आई लव यू. 

शेयर किया कैंडिड फोेटो

रणवीर सिंह द्वारा शेयर किए गए इस कैरोसेल में दीपिका की कुछ कैंडिड और प्यारी तस्वीरें हैं. इनमें दीपिका अपनी मिलियन-डॉलर स्माइल के साथ नजर आ रही हैं, जिनसे उनका हंसता चेहरा दर्शकों के दिलों को छू रहा है. कुछ तस्वीरों में दीपिका अपनी पसंदीदा आइसक्रीम का आनंद लेती दिख रही हैं, जबकि कुछ में वह मजेदार और मूर्खतापूर्ण चेहरे बनाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस एल्बम की आखिरी तस्वीर दीपिका के मैटरनिटी शूट की एक शानदार फोटो है, जो इस पोस्ट को और भी खास बनाती है.

जिंदगी में आई दुआ

रणवीर और दीपिका ने इस साल 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया. हाल ही में इस जोड़े ने अपनी बेटी दुआ के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी तस्वीरें शेयर की. शुक्रवार की सुबह दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर कैज़ुअल कपड़ों में नजर आए. दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर दिवाली के मौके पर शेयर की और उसका नाम "दुआ" बताया, जिसका मतलब प्रार्थना है. उन्होंने लिखा कि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार से भरा हैं.

राम लीला सेट से शुरू हुई कहानी

रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी 2013 में शुरू हुई जब दोनों फिल्म राम लीला के सेट पर मिले थे. उन्होंने 2018 में इटली के लेक कोमो में एक निजी और शानदार शादी की थी  और बेंगलुरु, मुंबई तथा दिल्ली में बड़े रिसेप्शन आयोजित किए थे. इस जोड़े ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जो उनके फैंस के लिए एक शानदार खबर थी. दीपिका पादुकोण के लिए पिछले कुछ साल काफी व्यस्त रहे हैं. उनकी फिल्मों में पठान, जवान, फाइटर, कल्कि 2898 ई. और सिंघम अगेन जैसी बड़ी हिट्स शामिल हैं. वहीं रणवीर सिंह फिलहाल आदित्य धर की आगामी जासूसी थ्रिलर पर काम कर रहे हैं. जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे.