'Animal' के शानदार एक्शन को देखने के लिए हो जाएं तैयार, रणबीर कपूर के बर्थडे पर होगा फिल्म का टीजर आउट

Animal: फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि एनिमल फिल्म का टीजर आने वाला है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कब इस फिल्म का टीजर आने वाला है.

'Animal' के शानदार एक्शन को देखने के लिए हो जाएं तैयार, रणबीर कपूर के बर्थडे पर होगा फिल्म का टीजर आउट
Share:

नई दिल्ली: बॉलीवुड फैंस को अभी कई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है जिसमें एनिमल, टाइगर-3, पुष्पा-3, वेलकम-3 जैसी फिल्में शामिल है. अब इस बीच अगर हम एनिमल फिल्म की बात करें जो कि रणबीर कपूर की फिल्म है. इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जब से इसका पोस्टर सामने आया है तब से ही फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है. अब आपको बता दें कि फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि एनिमल फिल्म का टीजर आने वाला है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कब इस फिल्म का टीजर आने वाला है.

 संदीप रेड्डी वांगा ने टीजर अनाउंसमेंट की डेट का किया ऐलान

दरअसल, आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा ने इस बात की जानकारी दी हैं कि फिल्म एनिमल का टीजर 28 सितंबर को आने वाला है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस दिन फिल्म के हीरो यानी रणबीर कपूर का जन्मदिन है ऐसे में टीम ने सोचा कि इससे अच्छा मौका तो कोई हो ही नहीं सकता है. फिल्म के टीजर को देखने की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इसमें बर्फी एक्टर का लुक बिल्कुल हटकर है और ऐसे जोनर में रणबीर की यह पहली फिल्म है.

फिल्म की कास्ट

फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी जैसे किरदार नजर आने वाले है. ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा हाई हो गई है. आपको बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. रणबीर की 'ANIMAL' के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में हमने काफी एक्शन देखे. अब निर्माताओं ने नया पोस्टर जारी कर बताया कि फिल्म का टीजर 28 सितंबर को आउट होगा.

Published at : September 18, 2023 12:07:00 PM (IST)