नई दिल्ली: बॉलीवुड के शानदार एक्टर राम चरण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर ने होली के मौके पर अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की जिसको सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. तो चलिए हम आपको भी बता देते हैं कि वो खुशखबरी क्या है.
दरअसल, होली के मौके पर राम चरण ने बताया कि वह बुच्ची बाबू सना के साथ अगले प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है. जिसको सुनते ही फैंस की खुशखबरी का ठिकाना नहीं रहा है. रामचरण के अलावा एसएस राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने भी इसके बारे में पोस्ट किया है.
I think during the climax shoot of RRR, he just randomly opened up about doing a film with Sukumar garu and started talking about the opening sequence of the film. For almost 5 minutes, my mind was blown. Ever since he mentioned it, I've been waiting for the film to be announced.… https://t.co/Xv6hAuDzEj
— S S Karthikeya (@ssk1122) March 25, 2024
उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और काफी बेसब्री से इसके बारे में घोषणा करने को इंतजार कर रहे थे.
राम चरण के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कार्तिकेय ने लिखा- जब रामचरण आरआरआर की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनकी एक्टर (राम चरण) से अगली फिल्म के बारे में बात हुई थी. कार्तिकेय ने आगे लिखा- मुझे लगता है कि आरआरआर के क्लाइमेक्स शूट के दौरान, सुकुमार गरु के साथ अगले प्रोजेक्ट पर बात हुई.
रामचरण साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमा चुके हैं.इनकी लगभग हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. वहीं रामचरण इन दिनों ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, इसमें एक्टर आईएएस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, रामचरण कियारा आडवाणी के साथ फिल्म विशाखापत्तनम में भी दिखाई देने वाले हैं. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.