menu-icon
India Daily

Rakhi Sawant Viral Video: दूल्हा पाने के लिए राखी का नया ड्रामा, सिर पर 5 अंडे फोड़ भगवान से लगाई गुहार

Rakhi Sawant Viral Video: टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं. राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूल्हा पाने के लिए अपने सिर पर अंडा फोड़ती नजर आ रही हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Rakhi Sawant Viral Video: दूल्हा पाने के लिए राखी का नया ड्रामा, सिर पर 5 अंडे फोड़ भगवान से लगाई गुहार

नई दिल्ली: राखी सावंत अपने अजीबों- गरीब हरकत के लिए मशहूर हैं. टीवी की ये कॉन्ट्रोवर्शियल ड्रामा क्वीन कब क्या कर लें कुछ कह नहीं सकते. हाल ही में उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी भगवान से अच्छे दूल्हे की डिमांड कर रही हैं. इतना ही नहीं, राखी ने इस अतरंगी मांग को रखते हुए अपने सिर पर अंडा भी फोड़ लिया. राखी का ये नया वीडियो लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. इसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

 

बाबा के कहने पर फोड़े अंडे़

वायरल हो रहा राखी का ये वीडियो वाकई मजेदार है. इस वीडियो में टीवी की ड्रामा क्वीन ने पिंक कलर का जिम आउटफिट पहन रखा है. खुले बालों में राखी बरसात के मजे ले रही हैं. वहीं जब उनके सामने पैप्स आए, तब राखी ने बताया कि एक बाबा ने उन्हें कहा है कि अगर वह अपने सिर पर अंड़े फोड़ेंगी तो उन्हें अच्छा दूल्हा मिलेगा. जो हमेशा उनसे चिपक कर रहेगा.

यह भी पढ़ें- Sangeeta Bijlani Birthday: धोखा मिला, शादी टूटी, फिर 30 साल से क्‍यों सलमान की पक्‍की दोस्‍त हैं संगीता बिजलानी?

भगवान से क्या बोलीं राखी?

राखी इस वीडियो में एक के बाद अपने सिर पर अंडा दे मारती हैं और हर बार कहती हैं, 'अच्छा दूल्हा मिल जा, भगवान पकड़ो मेरा दूल्हा कहां है.' वहीं, पैप्स भी राखी के साथ मजाक करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे के हेल्थ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ की साझा, बताया 17 दिन बाद कैसा है उनका बेटा