share--v1

राघव-परिणीति की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने; केजरीवाल, हरभजन सिंह, मान समेत ये लोग बनेंगे बाराती

Parineeti-Raghav wedding: इश्कजादे एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब से कुछ ही देर बाद आप नेता राघव चड्ढा के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगीं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 24 September 2023, 04:34 PM IST
फॉलो करें:

Parineeti-Raghav wedding: इश्कजादे एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब से कुछ ही देर बाद आप नेता राघव चड्ढा के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगीं.

झीलों के शहर उदयपुर का होटल 'द लीला पैलेस' इस शाही शादी के लिए पूरी तरह से सज चुका है.

कुछ ही देर पहले राघव चड्ढा की सेहराबंदी की रस्म आदा की गई. राघाव चड्ढा के सभी मेहमान अब बारात की तैयारी कर रहे हैं.

शाही शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट आई सामने

राजनीति, खेल और फिल्म जगत की नामी गिरामी हस्तियां इस शाही शादी का हिस्सा बनने के लिए उदयपुर पहुंची हैं. राघव-परिणीति की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की पूरी लिस्ट सामने आई है.

इस शाही शादी में

. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
. पंजाब सीएम भगवंत मान

. राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल
. एक्ट्रेस भाग्यश्री

. पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा

Sania Mirza
 

. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा

.  फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा

Manish Malhotra-1

. करण जौहर

. आचार्य विनोद कुमार  शादी में शामिल होने वाले मुख्य मेहमान हैं.

इसके अलावा कई अन्य सितारे भी इस शादी में शामिल हुए हैं.

दूल्हे राजा राघव चड्ढा का पूरा परिवार होटल 'द ताज लेक पैलेस' में ठहरा हुआ है

अब से बस थोड़ी देर में राघव बारात लेकर परिणीति को लेने के लिए होटल 'द लीला पैलेस' के लिए रवाना होंगे.

शाही नावों पर निकलेगी शाही बारात

boats
 

बता दें कि उदयपुर की होटल द ताज लेक पैलेस झील के बीचोंबीच स्थित है. इसलिए माना जा रहा है कि बारात नाव पर निकलेगी.

raghav chadha-9
 

 जयमाला का कार्यक्रम शाम साढ़े तीन बजे, फैरों का कार्यक्रम 4 बजे और विदाई का कार्यक्रम 6 बजे  रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav wedding: सेहराबंदी की रस्म हुई पूरी, बस थोड़ी देर में बारात लेकर दुल्हन परिणीति को लेने निकलेंगे दूल्हे राजा