Diljit Dosanjh Video: पंजाबी म्यूजिक स्टार दिलजीत दोसांझ हैदराबाद पहुंच चुके हैं, जिससे उनके आने वाले DIL-LUMINATI TOUR कॉन्सर्ट के लिए फैंस में बहुत एक्साइटेड हैं. कुछ समय पहले दिलजीत दोसांझ हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. ऐसे में उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके शहर में होने से कॉन्सर्ट को लेकर माहौल गर्म हो गया है और हर कोई इस खास रात के म्यूजिक और डांस का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
हैदराबाद शहर पहुंचते ही सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ रिक्शा में सवारी और फेमस जगहों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इसके साथ सिंगर मंदिर में प्रार्थना भी की है. वीडियो में सिंगर अपनी गाड़ी और हैदराबाद में कई खूबसूरत जगहों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Hyderabad 🇮🇳
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 14, 2024
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/GROigy83rd
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैदराबाद...दिल-लुमिनाती टूर...वर्ष 24'. सिंगर द्वारा वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया. फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में क्लिप और सिंगर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो पोस्ट करने के बाद फैंस के दिलों में हलचल मच गई है. जानकारी के लिए बता दें, दिलजीत दोसांझ का DIL-LUMINATI TOUR कॉन्सर्ट हैदराबाद में 15 नवंबर, 2024 को आयोजित किया गया है. यह कॉन्सर्ट हैदराबाद के जीएमआर एरिना मेंं होगा.