नई दिल्ली: कलर्स टीवी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो नागिन-6 अब खत्म हो चुका है. शो में तेजस्वी प्रकाश प्रथा के रूप में नजर आ रही थी और दर्शक शो को काफी पसंद भी कर रहे थे. लेकिन शो अब ऑफ-एयर हो चुका है. और इसका लास्ट एपिसोड भी टेलिकास्ट हो चुका है. तेजस्वी ने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन नागिन-6 बंद होने के बाद मेकर्स ने नागिन-7 का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है. इस वीडियो में नए नागिन को भी दिखाया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि नागिन-7 में मुख्य रोल में कौन सी अदाकारा दिखाई देंगी.
Is this Pari ?????
— @vni💦 (@avni_016) July 9, 2023
Naagin 7 is coming soon !!#Naagin7 #PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit #AnkitGupta pic.twitter.com/Na9VHNo5mw
नागिन-7 का प्रोमो हुआ जारी
दरअसल, नागिन-6 के ऑफ-एयर होते ही फैंस काफी उदास थे लेकिन मेकर्स ने अपनी ऑडियन्स के लिए नागिन-7 का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में नई नागिन भगवान शिव की तरफ जाती दिख रही है. प्रोमो में आपको तेजस्वी प्रकाश की आवाज भी सुनाई देगी. लेकिन नई नागिन का चेहरा अभी तक मेकर्स ने नहीं दिखाया है. अब ऐसे में उस प्रोमो को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
May be i am not sure but i think she is Rubina diliak
— Diksha Rawal (@DikshaRawal9) July 9, 2023
In this promo they r not showing real naagin 7 lead myb ahe is Teja aur mehak
— Madhu💖 (@madhu3959) July 9, 2023
प्रियंका या रूबीना?
नागिन-7 के प्रोमो में आपको नागिन का चेहरा तो नहीं दिखेगा लेकिन उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि क्या यह परी है?, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये रूबीना दिलैक है, वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह महक चहल है. कुछ का कहना हैं कि परी है तो वहीं कुछ रूबीना दिलैक का नाम ले रहे हैं. बरहाल दोनों में से कौन हैं या कोई और ही एक्ट्रेस हैं इस बात का पता तो शो के आने पर ही पता चलेगा.
#Breaking
— Naagin_Blockbuster (@NaaginBlockbus1) July 5, 2023
Lead Cast Might Be Shoot Thier Last Day Tomorrow For #EktaKapoor's #Naagin6 !!🐍🔥#TejasswiPrakash #Vatsalsheth#Naagin_Blockbuster #Naagin6Finale pic.twitter.com/ng9BwS9F1z
आपको याद हो तो एकता कपूर बिग बॉस 16 के घर पर आई थी और उन्होंने सबसे एक्टिंग करवाई थी जिसके लिए उन्होंने निमृत कौर को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. लेकिन एकता ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने नागिन के लिए एक्ट्रेस चुन ली हैं तो अब क्या उन्होंने प्रियंका चाहर को अपने शो के लिए साइन किया हैं या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.