जब से मलिक फैमिली 'बिग बॉस ओटीटी 3' में पहुंची है तब से इन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. खासतौर पर पायल मलिक ट्रोलर्स के निशाने पर ज्यादा है क्योंकि उन्होंने ही शो में जाकर विशाल पर आरोप लगाए कि वो कृतिका पर गंदी नजर रखते हैं. इसके बाद अरमान मलिक और विशाल पांडे की बहुत गंदी बहस हुई और यूट्यूबर ने इंफ्लूएंसर को थप्पड़ मार दिया.
कई फेमस हस्तियों ने भी इनके बिग बॉस में आने को लेकर मेकर्स पर सवाल उठाए थे कि आप ऐसे लोगों को शो में लाकर समाज में क्या संदेश देना चाहते हो. अब पायल मलिक ने अरमान मलिक से तलाक की इच्छा भी जाहिर की है.
Payal Malik ने अभी हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि 'ये लोग चाहते हैं हम तीनों अलग हो जाएं. हमारा परिवार बिखर जाए. मैं ये सोच रही हूं इतना सब सहने से अच्छा है कि गोलू और अरमान के आने के बाद मैं बच्चों को लेकर अलग हो जाऊं. क्योंकि मैं ये सब और नहीं देख पा रही हूं.'
पायल ने आगे कहा कि कृतिका और अरमान जो कि अभी भी रियलिटी शो में हैं, उनको तो बाहर मिल रही नफरत के बारे में कुछ भी नहीं पता है लेकिन मैं इन सब से परेशान हूं. मैं खुद के बारे में कुछ भी सुन सकती हूं लेकिन बच्चों के बारे में कुछ नहीं सुन सकती हूं. लोग हमारे बच्चों को भी ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अरमान मलिक, कृतिका मलिक और पायल मलिक के चार बच्चे हैं. जिसमें पायल मलिक से चीकू, तूबा और अयान, वहीं कृतिका मलिक से जैद हैं.