Parineeti Raghav Wedding: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों हर तरफ सिर्फ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की गूंज सुनाई दे रही है. ये कपल 24 सितंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे का होने वाला है. शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए इस जोड़े ने राजस्थान के उदयपुर को चुना है. बता दें कि उदयपुर के ताज लेक पैलेस में राघव बारात लेकर आएंगे. वहीं, विदाई के बाद परिणीति लीला पैलेस जाएंगी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने राजस्थान के महल को अपने खास दिन के लिए चुना है. पढ़ाई, वेकेशन और इवेंट्स चाहे कही भी कर लें, लेकिन शादियों के लिए बॉलीवुड के सितारे राजस्थान आ ही जाते हैं. निक जोनस- प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, लिज हर्ली-अरुण नायर, रवीना टंडन से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक हर किसी ने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए राजस्थान को ही पसंद किया है. तो आइये जानते हैं कि यहां की मिट्टी में ऐसा क्या खास है जो सेलेब्रिटिज को शादी जैसे खास दिन के लिए यहां खींच लाती है.
यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस पर KKL ने लगाया 3 साल का बैन, जानें मणिपुर हिंसा से क्या है रिश्ता
1. राजस्थान के महल और किले पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. यहां घूमने के लिए ना सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. यहां पर शादियां बिल्कुल शाही अंदाज में की जाती हैं, इसलिए आजकल आम और खास दोनों की ही पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान बन चुका है.
2.राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति लोगों को खूब पसंद आती है. शादियों में यहां होने वाले पारंपरिक गाने और डांस लोगों के दिल को भाते हैं, यही कारण है कि यहां आए दिन शादियां होती ही रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Mehndi: राघव संग परिणीति ने गुरुद्वारे में लिया आशीर्वाद, सामने आई मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर
3.परिणीति और राघव ने 'झीलों के शहर' उदयपुर को चुना है. यहां के खूबसूरत नजारे शादियों में चार चांद लगाते हैं. राजस्थान का ये शहर बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनो को ही खूब पसंद आता है. यहां लोग अपनी ड्रीन डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करते हैं.
4.उदयपुर के अलावा राजस्थान का जैसलमेर भी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए खूब फेमस है. यहां के मेद भवन से लिज हर्ली और और प्रियंका चोपड़ा शादी कर चुके हैं, जिसकी तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था.
यह भी पढ़ें- Kapil-Mika Video: गणपति के आगमन पर मीका संग ड्रम बजाते दिखे कपिल शर्मा, लोग बोले- जियो राजा...