Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding: परिणीति को लाने के लिए राघव चड्ढा ने पूरी तैयारी कर ली है. आज दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
थोड़ी देर पहले राघव चड्ढा की सेहराबंदी की रस्म पूरी हुई. सेहराबंदी के बाद अब से कुछ ही देर में राघव बैंड-बाजा-बारात के साथ परिणीति को लाने के लिए होटल 'द ताज लेक पैलेस' से होटल 'द लीला पैलेस' के लिए रवाना होंगे.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान समेत फिल्म, राजनीति और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां इस शाही शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंची हैं.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे ये सभी बाराती बनकर भाभी परिणीति को लेने के लिए अब से थोड़ी देर में होटल लीला पैलेस के लिए रवाना होंगे. आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह भी दूल्हा पक्ष से इस शादी में शामिल होंगे.
परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा इस शाही शादी में शामिल नहीं होंगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका अपनी बहन की शादी में शामिल होने जरूर आएंगी लेकिन अब पूरी तरह साफ हो चुका है कि वो अमेरिका से भारत नहीं आ रही हैं. हालांकि प्रियंका ने इंस्टाग्राम से ही अपनी बहन परिणीति को इस शादी की मुबारकबाद दे दी है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो फिल्म जिसके रीमेक में पैसा लगाकर रातोंरात मालामाल हो गए थे अजय देवगन