नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा(Parineeti Raghav sangeet) की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. जैसा कि हम सबने देखा कि दोनों ने अरदास करने के बाद शादी की रस्मों की शुरुआत की जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. परी की चूड़ा की रस्में भी हो गई. इस बीच राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा(Parineeti Raghav sangeet) की सूफी नाइट संगीत का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान कई लोग इस सूफी नाइट का हिस्सा बनें. अब आपको बता दें कि इस दौरान का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें परी और राघव डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, राघव चड्ढा के घर पर सूफी नाइट का प्रोग्राम रखा गया जहां पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी दिखाई दिए. अब इसकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते दिख रहे है. सूफी नाइट को परी और राघव पूरी तरह से एन्जॉय करते दिखाई दिए और उनके साथ और भी लोग झूमते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होनी है, जहां दोनों कपल 23 सितंबर को पहुंच जाएंगे. अभी दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई है जिसमें मेहमानों का भी धीरे-धीरे आगमन हो रहा है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में बहन प्रियंका चोपड़ा भी जल्द शिरकत लेंगी. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा का लहंगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ही डिजाइन करने वाले है. अब 24 सितंबर को परिणीति राघव की पूरी तरह से हो जाएंगी.