नई दिल्ली: आप सांसद और परिणीति चोपड़ा दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है. शादी से पहले दोनों की कई रस्में हुई थी. अरदास करने के बाद राघव चड्ढा के घर पर सूफी नाइट का प्रोग्राम रखा गया था, जहां पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी नजर आए थे. अब इसकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते दिख रहे है. अब इन सब के बीच दोनों परी और राघव को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया जहां से दोनों साथ में उदयपुर के लिए रवाना हो रहे थे.
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha and actor Parineeti Chopra leave for Udaipur in Rajasthan, from Delhi airport.
— ANI (@ANI) September 22, 2023
The couple will tie the knot in Udaipur reportedly over this weekend. pic.twitter.com/Be8eC4HYTr
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों साथ में दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. दोनों कपल दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हो रहे है जहां पर दोनों की शादी होनी है. वीडियो में राघव काफी कैजुअल लुक में नजर आए जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं. दोनों को एयरपोर्ट पर लोगों ने जमकर बधाई भी दी.
अब इस वीडियो को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा नए जोड़े को बधाई! राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को उदयपुर में एक खूबसूरत शादी की शुभकामनाएं. एक साथ अपनी यात्रा शुरू करने का यह कितना जादुई तरीका है. वहीं दूसरे ने लिखा आप दोनों की जोड़ी काफी अच्छी है. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा की शादी में उनकी मीमी दीदी यानी प्रियंका भी जल्द शामिल होंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि वह कल तक उदयपुर अपने पति निक जोनस के साथ पहुंच सकती हैं.