नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपका सिक्का जमाए हुए हैं. निक जोनस ने भले ही अभी तक हिंदी सिनेमा में काम ना किया हो लेकिन फिर भी भारत में भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. निक जोनस भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति हैं जो कि अपनी पॉप सिंगिंग के लिए पहचाने जाते है. निक और प्रियंका दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें साझा करते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते है. अगर आप निक जोनस को फॉलो करते होंगे तो अभी उन्होंने किंग के साथ एक गाना कोलैब किया था जिसको दर्शकों ने भर-भर के प्यार लुटाया था. अब इसी गाने को बॉलीवुड के शानदार एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आवाज में गाया है, जिसकी तारीफ निक जोनस ने की-
टाइगर ने किंग का गाना गाया
दरअसल, टाइगर श्रॉफ अक्सर अपनी फोटो और वीडियो साझा करते रहते हैं. फैंस भी इनकी फोटो और वीडियो को काफी प्यार देते हैं. अब इस बीच उन्होंने किंग के गाने तू मान मेरी जान को गाया है. इस गाने को सुनकर जहां कई लोगों ने एक्टर की तारीफ की वहीं प्रियंका चोपड़ा के पति यानी निक जोनस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. टाइगर ने वीडियो शेयर कर लिखा 'आफ्टर लाइफ' पर मेरी छोटी सी राय.
निक ने की जमकर तारीफ
टाइगर के इस वीडियो पर निक जोनस ने रिप्लाई करते हुए लिखा 'लव इट ब्रो'. निक के इस कमेंट पर टाइगर ने रिप्लाई करते हुए लिखा वाह! मेरा दिन बन गया, थैंक्यूं निक भाई. वहीं एक यूज ने लिखा ऑटोट्यून पूरा इस्तेमाल कर लिया लेकिन टाइगर फिर भी घटिया सिंगर है. मेरे कान तूने खराब कर दिए, फिर भी चुप ना हुआ तू. वहीं एक यूजर ने लिखा सॉरी टाइगर आप मुम्बई नहीं आ सकते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा मैं तेरी आवाज में आटोट्यून कभी सुन सकता नहीं.
यूजर्स ने किया ट्रोल
वहीं एक यूजर ने लिखा बिना आटोट्यून के भी गा सकते हो क्या भाई. वहीं एक यूजर ने लिखा टोनी कक्कड़ से बेहतर गाया. हर कोई टाइगर की आवाज सुनकर हैरान है और इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.