नई दिल्ली: बिग बॉस का शो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. कभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि फैंस आपस में भिड़ जाते हैं. अब इस बीच बिग बॉस ओटीटी-2 की एक घटना इस हफ्ते काफी ज्यादा हाइलाइट रहा है जो कि जिया शंकर ने एल्विश को एक टास्क के दौरान साबुन वाला पानी दिया जिसके बाद दर्शकों में जिया को लेकर काफी गुस्सा देखा गया. दर्शकों ने जिया शंकर को जमकर लताड़ा भी, साथ ही वीकेंड के वार पर फैंस भी सलमान खान से ये उम्मीद कर रहे थे कि वो जिया की क्लास लगाए और ऐसा ही कुछ हुआ. भाईजान ने जिया शंकर को उनकी इस हरकत के लिए काफी फटकार लगाई. हालांकि, फैंस सलमान खान के इस बिहेवियर से परेशान हैं कि उन्होंने पूजा भट्ट को क्यों कुछ नहीं बोला जबकि उस दौरान पूजा वहीं मौजूद थी.
Pooja Bhatt ji wahan thi jab Jiya Shankar nal se paani lekar usme handwash mila kar, Elvish ko di pine. Aur jab Elvish ne reaction diya ki Jiya ne usse sabun wala paani diya hai. Ye sab hone ke baad bhi Maha Gyaani Pooja ji ne kuch nahi bola ya stand liya.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 22, 2023
Aur aaj Pooja ji bol… pic.twitter.com/cidVskKAVU
पूजा को लेकर शो हैं बायस्ड
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब जिया पानी में साबुन मिला रही हैं तब वहां पूजा भी मौजूद थी लेकिन फिर भी सलमान खान ने कुछ नहीं बोला. बिग बॉस तक ने एक फोटो शेयर कर लिखा 'पूजा भट्ट जी वहां थी जब जिया शंकर नल से पानी लेकर हैंडवाश मिला कर, एल्विश को पीने को दे रही थी और जब एल्विश ने रिएक्शन दिया कि जिया ने उसे साबुन वाला पानी दिया है. ये सब होने के बाद भी महा ज्ञानी पूजा जी ने कुछ नहीं बोला और ना ही स्टैंड लिया'.
Pooja ki aarti utaaro 😂 as usual open favouritism on it's peak
— Harsh 🔰 Marvel Boy (@marvelboyHaRSH) July 22, 2023
यूजर्स ने शो पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे लिखा और आज पूजा जी बोल रही है कि फलक का रिएक्शन अलग होता अगर वही जिया को किसने पिलाया होता तो, ओह मैडम, और आपके बारे में क्या? और सलमान भाई भी, मैडम को तो कुछ नहीं बोलेंगे। मैडम बिल्कुल सही कह रही हैं. अब इसको पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा पूजा की आरती उतारो हमेशा की तरह खुला पक्षपात अपने चरम पर है. वहीं दूसरे ने कहा पूजा जी को कभी कुछ नहीं कहा जाता है.