menu-icon
India Daily

Raha के दूसरे बर्थडे पर नीतू कपूर ने लुटाया प्यार, अनदेखी तस्वीर देख फैंस को आई ऋषि कपूर का याद

Raha Kapoor Birthday: आज 6 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की लाडली राहा 2 साल की हो गई है. बी टाउन की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा स्टार किड्स को दादी नीतू कपूर की तरफ से आशिर्वाद मिला है. एक्ट्रेस ने अपने पोती राहा को बधाई देते हुए अनदेखी तस्वीरें साझा कि है जिसे देख हर कोई देखता ही रह गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Raha Kapoor Birthday
Courtesy: Instagram

Raha Kapoor Birthday: आज से दो साल पहले, बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी नन्ही परी का दुनिया में स्वागत किया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा, जो देखते ही देखते कुछ ही समय में सबसे पॉपुलर और पसंदीदा स्टार किड्स में से एक बन गई. जब रणबीर और आलिया ने पिछले साल कपूर परिवार के क्रिसमस लंच के दौरान राहा को पैपराजी से मिलवाया, तो हर कोई देखता रह गया. हर तरफ सिर्फ एक ही आवाज थी कि वह कितनी प्यारी है! खैर, आज राहा दो साल की हो गई है. नन्ही राहा की प्यारी दादी नीतू कपूर ने जन्मदिन की लड़की के लिए एक प्यारी सी शुभकामनाएं शेयर कीं है.

नीतू कपूर ने दी राहा पर लुटाया प्यार

राहा की दादी नीतू के शेयर की गई बर्थडे पोस्ट फैन्स के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. दिग्गज एक्ट्रेस ने राहा की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने माता-पिता के बीच कार में बैठी हुई हैं. इस दिल को छू लेने वाली कैंडिड तस्वीर में रणबीर अपनी राजकुमारी राहा को किस कर रहे हैं, जबकि आलिया उन्हें प्यारभरी नजरों से देख रही हैं. 

यह शायद उनकी सबसे प्यारी तस्वीर है जो फैंस ने पहले कभी देखी है. तस्वीरों को शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे प्यार का जन्मदिन, भगवान भला करे.' इस जन्मदिन की पोस्ट को साझा किए जाने के कुछ ही मिनट बाद, फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार और आशीर्वाद की बौछार कर दी. 

फैंस का रिएक्शन

क्योंकि राहा की आखें अपने दिवंगत दादा और एक्टर ऋषि कपूर जैसी दिखती है तो फैंस को उनकी याद या गई. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'डिट्टो ऋषि कपूर है कोई कुछ भी बोले इतनी समानता' जबकि दूसरे ने लिखा, 'ऋषि कपूर जी की डुप्लिकेट कॉपी.'

Riddhima Kapoor Insta
Riddhima Kapoor Insta Instagram

सिर्फ नीतू ही नहीं बल्कि रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी राहा की एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रिद्धिमा की साझा की गई तस्वीर में राहा बहुत प्यारी लग रही हैं जबकि उनकी चचेरी बहन समारा साहनी उनके साथ पोज दे रही हैं.