share--v1

इस दिन सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में फिल्म देख पाएंगे आप, 'जवान' से लेकर 'गदर 2' तक सभी फिल्म टिकट पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

National Cinema Day 2023: सिनेमा लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नेशनल सिनेमा डे के खास मौके पर आप 'जवान' से लेकर 'गदर 2' तक सभी फिल्में महज 99 रुपये में देख पाएंगे.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 21 September 2023, 05:48 PM IST
फॉलो करें:

National Cinema Day 2023: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म ने महज 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब फिल्म को 'ब्रहास्त्र' की तरह ही एक बड़ा फायदा मिलने वाला है. दरअसल, 13 अक्टूबर को 'नेशनल सिनेमा डे' खास मौके पर सभी फिल्मों के टिकट का दाम सस्ता कर दिया गया है. हर साल इस दिन टिकट के रेट किफायती कर दिए जाते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर में फिल्म देखने का मजा ले पाएं. हालांकि, इससे जाहिर तौर पर 'जवान' को फायदा मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के मेकर्स ने भेजा कॉपीराइट नोटिस, सीन्स लीक करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

एमएआई ने किया ऐलान

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात का ऐलान किया है. एमएआई के ट्विटर पर 'नेशनल सिनेमा डे 2023' को पोस्ट शेयर किया. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे वापस आ चुका है. तो देश की 4000+ स्क्रिन से जुड़ें और अद्भुत सिनेमेटिक दृश्य का अनुभव लें, सिर्फ 99 रुपये में. ये अपने दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिन है.'

 

यह भी पढ़ें- उस रात जा सकती थी विक्की कौशल की जान, इलाज की जगह पड़े थे 10 थप्पड़

रणबीर कपूर की 'ब्रहास्त्र' को मिला था फायदा

बता दें कि साल 2022 में 23 सितंबर को 'नेशनल सिनेमा डे' सेलिब्रेट किया गया था. तब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रहास्त्र' रिलीज हुई थी. वहीं, 'नेशनल सिनेमा डे' की वजह से इस फिल्म की टिकट महज 75 रुपये में बिकी थी, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा था. 

यह भी पढ़ें- Google Maps: सावधान! गूगल मैप की वजह से गई शख्स की जान, कंपनी पर दर्ज हुआ मुकदमा

कहां-कहां देख सकते हैं फिल्म

13 अक्टूबर को देशभर में 4000 स्क्रीन्स पर ये नियम लागू होगा. जहां PVR, INOX, Cinepolls, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के से लेकर डिलाइट जैसे मल्टीप्लेक्स चेन्स इसमें हिस्सा लेंगे.