अय्याशी का अड्डा बनी बेंगलुरु की जेल, चाय की चुस्की के साथ सुट्टा मारता दिखा हत्या का आरोपी एक्टर दर्शन
दर्शन को उसके फैन रेणुकास्वामी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रेणुकास्वामी एक ऑटो ड्राइवर था जो 9 जून को बेंगलुरु के एक फ्लाईओवर के पास मृत मिला था. रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर दर्शन की कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को कुछ आपत्तिजनक मैसेज किए थे.

Bengaluru News: क्राइम करने के बाद अपराधी जेल जाने से क्यों नहीं घबराते इसकी एक वजह बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से सामने आई है जहां हत्या का आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा मजे से कुर्सी पर बैठकर चाय और सिगरेट पीता दिखा. बेंगलुरु सेंट्रल जेल के अंदर से सामने आई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसको लेकर जेल प्रशासन पर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
साथ में बैठा है कुख्यात गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा
बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से सामने आई इस तस्वीर में एक्टर दर्शन जेल में बंद एक गैंगस्टर विल्सन गार्डन नागा के साथ कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, दोनों के हाथ में चाय का कप और सिगरेट है. उनके पास दो और कैदी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. चारों लोग हंस रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. उनके चेहरे पर अपने गुनाहों को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकन नहीं है.
जेल के शीर्ष अधिकारियों को समन जारी
जेल विभाग ने इस वायरल फोटो पर संज्ञान लिया है और जेल के शीर्ष अधिकारियों को समन जारी किया है.इस वायरल तस्वीर में दर्शन जेल के अंदर पार्क में बड़े आराम से बैठा हुआ है और सिगरेट और चा. पी रहा है. उसके आस-पास जेल के उसके कुछ साथी भी नजर आ रहे हैं. दर्शन के पास एक कुर्सी पर काली टीशर्ट पहने जो शख्स बैठा हुआ है जो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विल्सन गार्डन नागा है.
फैन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था दर्शन
बता दें कि दर्शन को उसके फैन रेणुकास्वामी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रेणुकास्वामी एक ऑटो ड्राइवर था जो 9 जून को बेंगलुरु के एक फ्लाईओवर के पास मृत मिला था. पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी दर्शन का फैन था. उसने कथित तौर पर दर्शन की कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को कुछ आपत्तिजनक मैसेज किए थे. इसके बाद कथित तौर पर दर्शन के इशारे पर उसका अपहरण किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में दर्शन और पवित्रा के साथ 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.



