नई दिल्ली: बॉलीवुड में वैसे तो कई ऐसे सितारे है जिनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. कुछ ने अपने लव लाइफ को सबके सामने जाहिर कर दिया है तो वहीं कुछ छिपकर डेटिंग कर रहे है. अब ऐसे में बी टाउन में कई ऐसे सितारे हैं जो कि काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके फैंस चाहते हैं कि वह अब शादी कर लें तो आज हम आपको उन्हीं जोड़ी के बारे में बताएंगे जो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. उन कपल से यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि वह इस साल या फिर अगले साल तक शादी कर लेंगे.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस यह उम्मीद लगा रहे हैं कि दोनों जल्द शादी करेंगे. आपको बता दें कि जहां एक तरफ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को उनके रिश्ते को लेकर ट्रोल किया जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी है जो दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है. हालांकि, अभी हाल ही में यह खबर भी आई थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है लेकिन दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की जोड़ी को तो हर कोई पसंद करता है. दोनों को अक्सर साथ में हर इवेंट या फिर फंक्शन में देखा गया है. दोनों ने ही अपने रिश्ते की बात कबूली है. फैंस इन दोनों को भी जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते है.
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 19 जनवरी 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की थी. इनकी सगाई में कई सितारे भी शामिल हुए थे. अब दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे.