menu-icon
India Daily
share--v1

Sheezan Khan: शीजान खान को सता रहीं तुनीषा शर्मा की याद!, एक्टर ने पोस्ट साझा कर लिखी ये बात

Sheezan Khan: शो अभी टेलिकास्ट नहीं हुआ हैं लेकिन जल्द ही होगा. शीजान ने खतरों के खिलाड़ी को करने के बाद अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि किस तरह उनकी पूरी लाइफ बदल गई. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कार एक्टर ने क्या किया पोस्ट-

auth-image
Manish Pandey
Sheezan Khan: शीजान खान को सता रहीं तुनीषा शर्मा की याद!,  एक्टर ने पोस्ट साझा कर लिखी ये बात

नई दिल्ली: तुनीषा मर्डर केस मामले में जब से शीजान खान जेल गए थे. तब से उनकी जिंदगी ही बदल गई, इसके बारे में शीजान या फिर उनके परिवार ने कई बार बोला हैं. 3 महीने जेल में रहने के बाद शीजान को जमानत मिली थी जिसके बाद उन्होंने तुनीषा को याद करते हुए पोस्ट लिखा था। इन सब के बाद शीजान को खतरों के खिलाड़ी शो भी ऑफर हुआ जिसमें एक्टर ने हिस्सा लिया, शो अभी टेलिकास्ट नहीं हुआ हैं लेकिन जल्द ही होगा. शीजान ने खतरों के खिलाड़ी को करने के बाद अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि किस तरह उनकी पूरी लाइफ बदल गई. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कार एक्टर ने क्या किया पोस्ट-

sheezan1
 

शीजान ने किया पोस्ट

दरअसल, शीजान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, एक्टर अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका से वापस आए हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं कि शाजीन खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए थे जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक स्टंट परफॉर्म किए हैं. अभिनेता ने अपना शो में बेस्ट दिया हैं अब वह शो जीते या नहीं ये तो शो ऑन-एयर होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अभी हमें शीजान की पोस्ट पर फोकस करना हैं जो उन्होंने अपनी खतरों के खिलाड़ी करने के पहले और बाद की लाइफ के बारे में बताया कि कैसे उनकी लाइफ में इतना बड़ा चेंजमेंट आया हैं.

एक्टर को सता रही तुनीशा की याद?

शीजान ने पोस्ट शेयर कर लिखा कुछ खोया है, कुछ पाया है ये वक्त का कैसा सरमाया है, कुछ रिश्ते बने अंजाने से कुछ अपने बने बेगाने से नाम भी हुआ, बदनाम भी हुए, तुझसे निबाह करके हम ख़ुआर भी हुए, क्या इश्क के अफ़सासे किताबों में रहे तो भला तेरे मोहब्बत के क़स्में वादे, जनाज़े मुझे रहे तो भला के सजदा कर लिया हमने के इद्दत हो गई पूरी तुझे पाने की जो थी तमन्ना हो गई पूरी.

sheezan2
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

शीजान के इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा माशाल्लाह क्या कहने. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा तुनिषा शर्मा को मिस कर रहे हो. तीसरे यूजर ने लिखा दिल को छू गई शायरी. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी इस पर हार्ट कमेंट किया.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!